पंजाब सरकार का बड़ा फैसला! ईवी खरीद पर मिलेगी 50 हजार रुपये तक की छूट

Punjab cabinet approves EV policy: इस आधुनिक युग में ईवी की बढ़ती डिमांड काफी सराहनीय है। लोग अब पुराने व्हीकल के बजाए नए एडवांस इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना पसंद कर रहे है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटी की रख रखाव और मेंटेनेंस कॉस्ट भी पुराने वाहन की अपेक्षा कम है।

ऐसे में अब पंजाब सरकार ने भी ईवी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब कैबिनेट से ईवी वाहन नीति को पारित कर दिया है। इस नीति से ईवी खरीददार को काफी लाभ होने वाला है। आइये विस्तार से जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

पंजाब इलेक्ट्रिक वाहन नीति (Punjab cabinet approves EV policy)

Electric scooter

सरकार के तरफ से इस पर पंजाब इलेक्ट्रिक वाहन नीति (2022) को पूरी तरह से मंजूरी दे दी गई है। इस नीति के तहत ई वाहन खरीदने वाले लोगो को काफी छूट मिल सकती है। इससे प्रकृति के साथ आम लोगों को भी फायदा पहुंचने वाला है। इसके अलावा यह फायदा राज्य के लोगों को प्रथम आओ और प्रथम पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

क्या क्या मिलेंगे फायदा

इस नीति के तहत पहले एक लाख खरीदारों को 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं ई-रिक्शा के पहले 10,000 खरीदारों को 30,000 रुपये तक की छूट। यह वित्तीय प्रोत्साहन सरकार के तरफ से मिलेगा। जबकि हल्के कॉमर्शियल वाहनों के पहले 5,000 खरीदारों को 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की छूट राशि मिलेगी। जरुर पढ़ें: Electron Pro Max Electric Scooter: सिंगल चार्ज पर 200 Km की रेंज

ऐसा करना सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन को बढ़ाना है। इसके अलावा ईवी खरीदारों को रजिस्ट्रेशन चार्ज और रोड टैक्स माफ करने की बात कही है। इसके अलावा सरकार राज्य के शहरो में चार्जिंग स्टेशन लगाने का भी काम जोरों से कर रही है। जरुर पढ़ें: Deltic Drixx Electric Scooter कम कीमत में 100KM रेंज

जरुर पढ़ें: क्यूआर कोड से होगी अनलॉक! भोपाल में सीएम ने की ई-बाइक की लौन्चिंग

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment