Voltrider Booty इलेक्ट्रिक साईकल माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Voltrider Booty Electric Cycle Price, Range, Specification – Details

Voltrider Booty Electric Cycle Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Voltrider Booty Electric Cycle कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Baaz इलेक्ट्रिक साईकल, माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


Voltrider Booty Electric Cycle Full Details: इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ साथ इलेक्ट्रिक साइकिल का भी प्रोडक्शन ईवी मार्केट में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। लोग अब कम दूरी चलने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल का इस्तेमाल करने लगे है इसलिए इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ सी गई है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जिसे आप बेहद ही सस्ती कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं।

अब शहरों के साथ साथ गांव में भी लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को पसंद करने लगे है। आज ईवी इंडस्ट्री का ग्रोथ भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम Voltrider Booty है.इन दिनों मार्किट में इस किफायती इलेक्ट्रिक cycle की डिमांड काफी तेज़ है. आइये इस पोस्ट में जानते हैं Voltrider Booty इलेक्ट्रिक साईकल माइलेज, कीमत, रेंज, लांच के बारे में पूरी डिटेल…


Voltrider Booty इलेक्ट्रिक साईकल (माइलेज, कीमत, रेंज, लांच) | Voltrider Booty Electric Cycle (Price, Range, Specification – Details 2022)

Voltrider Booty Electric Cycle
Voltrider Booty Electric Cycle

इस इलेक्ट्रिक साइकिल को दिल्ली स्थित भारतीय स्टार्टअप कंपनी Voltrider ने बनाया है. इसने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल (Booty electric cycle) को भारतीय बाज़ार में लॉन्च की है। इसका डिजाइन सबसे अलग और यूनीक है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन पीछे से इलेक्ट्रिक स्कूटर और आगे से साइकिल जैसे है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल कम दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके बजट में भी एकदम से फिट बैठने वाला है।

यह भी पढ़ें: टॉप 10 बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जानकारी

Voltrider Booty इलेक्ट्रिक साईकल बैटरी, रेंज (Battery, Range)

आपको बता दें की Voltrider कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को तीन अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें Booty 120, Booty 60 और Booty 30 शामिल है। इन तीनो इलेक्ट्रिक साइकिल में Booty 120 सबसे प्रीमियम और Booty 30 सबसे किफायती है।

SpecificationBooty 120Booty 60Booty 30
बैटरी पैक 36Ah 24Ah 12Ah
रेंज (थ्रॉटल मोड)90 से 100 किमी. 55 से 60 किमी.25 से 30 किमी
रेंज (पेडल असिस्ट मोड)130 से 150 किमी75 से 80 किमी45 से 50 किमी
टॉप स्पीड25 किमी प्रति घंटा25 किमी प्रति घंटा25 किमी प्रति घंटा
चार्जिंग समय करीब 3.5 घंटेकरीब 3.5 घंटेकरीब 3.5 घंटे

Booty 120 Details: सबसे पहले Booty 120 के बारे में बात करे तो इसमें 36Ah बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसे आप सिंगल चार्ज पर थ्रॉटल मोड में 90 से 100 किमी. और पेडल असिस्ट मोड पर 130 से 150 किमी. तक की दूरी आसानी से तय कर सकते है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है.

Booty 60 Details: उसके बाद Booty 60 में कंपनी ने 24Ah बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी का ऐसा कहना है की थ्रॉटल मोड पर इस इलेक्ट्रिक साइकिल 55 से 60 किमी. और पेडल असिस्ट मोड पर 75 से 80 किमी. तक की रेंज ऑफर करती है। इस ई-साइकिल की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।

Booty 30 Details: Booty 30 इस किफायती रेंज की एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक साइकिल जिसमे 12Ah बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह थ्रॉटल मोड पर 25 से 30 किमी के बीच की रेंज ऑफर करती है और पेडल असिस्ट के मोड के साथ 45 से 50 किमी के बीच चल सकती है। आपको बता दे इस इ साइकिल पर दो लोग एक साथ आसानी से सफर कर सकें और इसे पेडल के द्वारा चलाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत भी नहीं होगी।

इन सभी ई-बाइक्स की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है, और इन्हें फुल चार्ज होने में करीब 3.5 घंटे तक का समय लगता है।

यह भी पढ़ें: SVITCH Lite एक्सई फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में पूरी जानकारी


Voltrider Booty इलेक्ट्रिक साईकल कीमत (price)

Voltrider Booty Electric Cycle
Voltrider Booty Electric Cycle Details

Booty 120 कंपनी का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक साइकिल जिसे कंपनी ने मात्र 45 हजार रुपये में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इसके बाद Booty 60 को भी कम्पनी से पहले से थोड़ा कम 37 हजार रुपये के साथ ही इसे लॉन्च किया गया है। जब बात Booty 30 कि आती है तो यह कम्पनी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे कंपनी ने मात्र 30,000 रुपये के साथ पेश किया है।

कंपनी का कहना है की ये सारे इलेक्ट्रिक साइकिल आम लोगो के बजट को देखते हुए डिजाइन किया गया है। कोई भी स्कूल कॉलेज जाने वाले या कम दूरी चलाने वाले लोग इसे खरीद सकते है।


सिर्फ 120 रुपये महीने का खर्च

कंपनी का ऐसा दावा है कि यह ई-साइकिल सिर्फ ₹1 में 25 किमी तक की यात्रा कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो आप 100 किलोमीटर की दूरी मात्र ₹4 में आसानी से तय कर सकेंगे। आप महीने का ₹120 खर्च कर हर रोज 100 किलोमीटर आसानी से चल सकेंगे। इसके साथ ही कोई भी इसका इस्तेमाल डिलीवरी के लिए भी कर सकता है. यह ई साइकिल 140 किलोग्राम का वजन उठाने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें: जानें भारत के Top 5 Best Electric Cycle जो आपको खरीदना चाहिए


Voltrider के डेस्क से

Voltrider प्रा लिमिटेड के सीईओ प्रशांत सर ने कहा कि, “सुरक्षा हमारी प्रमुख चिंता है और इसकी ओर पहले कदम के रूप में हम लिथियम फॉस्फेट बैटरी का उपयोग करते हैं जो लिथियम आयन बैटरी के विपरीत विस्फोट या आग नहीं पकड़ती है।

वोल्टन बूटी बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सभी घटक मोटर, नियंत्रक और थ्रॉटल को छोड़कर, भारत के भीतर से प्राप्त किए जाते हैं। हम उन लोगों के लिए एक किफायती मॉडल उपलब्ध कराना चाहते थे, जिन्हें लंबी दूरी की यात्रा करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि आम आदमी के लिए अन्य उपलब्ध विकल्पों को वहन करना संभव नहीं है जो INR 1,25,000 या INR 1,50,000 से शुरू होते हैं। ”


यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q1. Voltrider इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज क्या है?

Ans: यह इलेक्ट्रिक साइकिल 3 अलग अलग वैरिएंट में पेश किये गए हैं. मिनिमम रेंज 35 km से लेकर 130 km तक की है.

Q2. Voltrider कंपनी की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सी है?

Ans: Booty 120 कंपनी का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक साइकिल जिसे कंपनी ने मात्र 45 हजार रुपये में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है।

Q3. Voltrider कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सी है?

Ans: Booty 30 यह कम्पनी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे कंपनी ने मात्र 30,000 रूपत के साथ पेश किया है।

Q4. Voltrider इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Voltrider इलेक्ट्रिक साइकिल की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Voltrider Booty इलेक्ट्रिक साईकल माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Voltrider Booty Electric Cycle Price, Range, Specification – Details काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment