Gujarat EV Policy 2021 | गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी- Hindi

Table of Contents

जानें क्या है Gujarat EV Policy 2021 Hindi, गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी, registration, Gujrat EV Policy Download Pdf, links, websites, What is ev policy, आवेदन कैसे करें, ev policy India, electric vehicle policy India Pdf, electric car subsidy in Gujarat, electric vehicle subsidy

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


Gujarat EV Policy 2021: राज्‍य के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी ने अगले आने वाले 4 वर्षों में गुजरात की सड़कों पर 2 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने के लिए गुजरात इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 (Gujarat Electric Vehicle Policy) की घोषणा की है। इस पॉलिसी में सरकार ने 250 नए चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के लिए भी सब्सिडी का एलान किया है।

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने 22 जून को Gujarat EV Policy का एलान किया थाम गुजरात इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी के तहत प्रोत्साहन सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों पर दिया जाएगा। गुजरात सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और इलेक्ट्रिक कार इन सभी पर सब्सिडी दे रही है।

गुजरात इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी के अनुसार इलेक्ट्रिक फोर व्‍हीलर खरीदने पर 1.50 लाख रुपये, इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर पर 20,000 रुपये और थ्रीव्‍हीलर खरीदने पर 50,000 रुपये की स‍ब्सिडी आपको दिया जाएगा। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए प्रारंभिक मूल्य भारत सरकार द्वारा लॉन्च किए गए FAME II योजना के अनुसार होगा।


Gujarat EV Subsidy Policy 2021 | गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी

गुजरात ईवी सब्सिडी कस्टमर के अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा और इस सब्सिडी को अगले 4 साल तक लागू हैं। इसके अलावा भी भारत सरकार द्वारा लांच फेम इंडिया टू पॉलिसी का बेनिफिट्स इलेक्ट्रिक वाहन खरीददार को मिलेगा।

इसके साथ ही अगर आप गुजरात में इलेक्ट्रिक कार या बाइक या कोई वाहन खरीदते हैं तो आपको इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्‍टर्ड कराने पर जो रजिस्‍ट्रेशन फीस लगती है उसे भी नहीं देना पड़ेगा। इसका मतलब यह साफ हुआ कि राज्‍य सरकार अन्‍य किसी दूसरे राज्‍य के मुकाबले प्रति किलो वॉट डबल सब्सिडी देने को तैयार है।

राज्य सरकार का यह फैसला इले‍क्ट्रिक व्‍हीकल खरीददार को और भी प्रोत्‍साहित करेगी। इसके अलावा राज्‍य सरकार ने ई-व्‍हीकल पॉलिसी के अनुसार, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लगाने के लिए भी सब्सिडी का एलान किया है।


Segment Wise EV Policy Targets Until 2025

No.Vehicle SegmentTarget under Policy Period
1.2-Wheelers1,10,000
2.3-Wheelers 70,000
3.4-Wheelers (Private and Commercial) 20,000
4.Total200,000

Incentive Across all E-vehicle Segments Under the Policy Period

No.Vehicle SegmentState Subsidy Amount (in Rs.)Max ex-factory price to avail incentive (in Rs.)
1.2 wheelerRs. 10,000/- per kWhRs. 1.5 lakhs
2.3 wheelerRs. 10,000/- per kWhRs. 5 lakhs
3.4-WheelerRs. 10,000/- per kWhRs.15 lakhs

Gujarat EV Policy
Gujarat EV Policy

Policy Incentives for EV Charging Infrastructure in Gujrat

गुजरात में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए ईवी प्रोत्साहन पॉलिसी के तहत दिया जाएगा…

  • दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन पर मौजूद उपकरण/मशीनरी (प्रति स्टेशन 10 लाख रुपये तक सीमित) पर 25% पूंजीगत सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
  • राज्य सरकार इस ईवी पॉलिसी की अवधि के दौरान ईवी चार्जिंग स्टेशनों के 100% बिजली शुल्क में छूट देगी।
  • राज्य वितरण लाइसेंसधारी (डिस्कॉम) कृषि कनेक्शन को छोड़कर मौजूदा टैरिफ पर उपभोक्ता के मौजूदा कनेक्शन से इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की अनुमति देगा।

Gujarat EV Policy 2021: Highlights

  • पेट्रोल पंपों को चार्जिंग स्टेशन बनाने की मिलेगी मंजूरी
  • आवास और वाणिज्यिक बुनियादी ढांचे पर आने वाली चार्जिंग सुविधाएं उपलब्ध होगी।
  • गुजरात आरटीओ में पंजीकृत ई-वाहन को पंजीकरण शुल्क से मिलेगी छूट, चार साल के भीतर 5 करोड़ रुपये के ईंधन की होगी बचत।
  • कम से कम 6 लाख टन CO2 उत्सर्जन कम होगा और पर्यावरण प्रदूषण में बचाव होगा।
  • दो पहिया वाहनों के लिए 20 हजार, तिपहिया के लिए 50 हजार और चौपहिया के लिए 1.5 लाख तक की सीधे सब्सिडी बैंक खातों में जमा किए जाएंगे।

Gujarat EV Policy Benefits (फायदें)

गुजरात सरकार की यह नई electric vehicle subsidy policy आगामी 1 जुलाई 2025 तक लागू रहेगी। गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहन खरीददारों को तीन-तीन फायदे होने वाले हैं।

  • राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने गुजरातियों को उनका सब्सिडी उनके बैंक खाते तक डायरेक्ट पहुँचा दिया जाएगा।
  • इलेक्ट्रिक वेहिकल पर लगने वाले सारे रेजिस्ट्रेशन चार्ज बिल्कुल मुफ्त होगा|
  • केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई फेम इंडिया -2 पॉलिसी के तहत सब्सिडी भी मिलेगा।

Subsidy On Electric Scooter In Gujarat | गुजरात में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी

दरअसल गुजरात में इलेक्ट्रिक स्कूटर का रजिस्ट्रेशन चार्ज बिल्कुल मुफ्त कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा केवल आपको अपने टू व्हीलर का इंश्योरेंस चार्ज देना पड़ेगा।

EV SegmentState Gov. subsidy  (Max. 10,000)Indi. Gov. SubsidyBefoe 31st Sub.Two Wheeler  price with subsidyInsurance
Two Wheeler  (Scooter)Per Kwh/5,000Per Kwh/ 15,00015,00080,0005,000

EV Cars Subsidy In Gujrat | गुजरात में ईवी कार पर सब्सिडी

EV SegmentMH State SubsidyIndian Gov. SubsidyEarly Purchase DiscountCar Price With SubsidyInsurance
Electric Car1,50,0001,50,0001,00,00011,000020,000

Subsidy on Electric Bikes In Gujrat | गुजरात में इलेक्ट्रिक बाइक पर सब्सिडी

EV SegmentMH Gov. Subsidy (max.10,000)Gov. of India SubsidyEarly Purchase DiscountEle. Bike Price With SubsidyInsurance
Electric BikePer Kwh/5,000Per Kwh/15,00015,0001,00,0005,000

Charging station subsidy in Gujrat | गुजरात में चार्जिंग स्टेशन पर सब्सिडी

राज्‍य में शुरुआती दौर में कुल 500 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे और इसे एस्टेब्लिश करने के लिए 10 लाख रुपये की सीमा तक सब्सिडी भी दी जाएगी। गुजरात में फिलहाल 278 चार्जिंग स्‍टेशन मौजूद हैं। इसके अलावा, हाउसिंग और कॉमर्शियल जगहों पर इलेक्ट्रिक कारों, बाइक के लिए चार्जिंग स्‍टेशन निर्माण करने का प्लान राज्य सरकार के पास है।


How to apply for Gujrat EV Subsidy Policy | गुजरात ईवी सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी गुजरात से हो और इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोच रहे हो। फिर तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहनों में कितना ईवी सब्सिडी मिलेगी? गुजरात में ईवी सब्सिडी कहां से मिलेगी? गुजरात में ईवी सब्सिडी कैसे मिलेगी ? और गुजरात में ईवी सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें? आइये जानते हैं स्टेप बाई स्टेप..

आपको बता दें कि Gujarat EV Subsidy Policy Apply करने के लिए अलग-अलग प्रोसेस है। इसके साथ ही गुजरात ईवी सब्सिडी प्राप्त करने के कुछ नियम और शर्तें भी हैं।

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले कस्टमर को खुद Gujarat EV Subsidy Policy के लिये अप्लाई करना पड़ेगा।
  • ईवी खरीदने के पश्चात ईवी रजिस्ट्रेशन और आरसी बुक आने के बाद ही आप सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हो।
  • सब्सिडी वाले इलेक्ट्रिक वाहन को 75 सालों तक दूसरे राज्य में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन:

सबसे पहले आपको https://www.digitalgujarat.gov.in/ लिंक पर क्लिक करना है। ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद आपको अब ऑनलाइन डिटेल डालकर सबमिट कर देना है।

Gujarat EV Subsidy Policy Mode | गुजरात ईवी सब्सिडी अप्लाई

  • Online 
  • Offline

Required documents for Gujrat EV Subsidy Policy | ईवी सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज

गुजरात में ईवी सब्सिडी पाने के लिए हमें अपने कुछ important documents (दस्तावेज)  की आवश्यकता पड़ती है, जो कि नीचें लिस्ट में दिए गए है|

  • PAN CARD (पैन कार्ड)
  • CANCEL CHEQUE (कैंसिल किया हुआ चेक)
  • R C book (आर सी बुक)
  • Invoice copy (इनवॉइस कॉफी)
  • Application from- A (आवेदन फॉर्म )

Download Gujarat Electric Vehicle Policy 2020, 2021, 2022 (Pdf)


यह भी पढ़ें:


FAQs – Gujrat EV Subsidy Policy

Q. ईवी सब्सिडी के लिए गुजरात में कैसे आवेदन करें?

Ans: ईवी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए गुजरात ईवी सब्सिडी के ऑफिसियल साइट https://www.digitalgujarat.gov.in/ पर विजिट करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Q. Tata Nexon EV पर गुजरात में कितनी सब्सिडी मिलेगा?

Ans: Tata Nexon EV भारत में मोस्ट डिमांडिंग इलेक्ट्रिक कार है। गुजरात ईवी पॉलिसी के तहत चारपहिया वाहन पर 1.5 लाख की सब्सिडी मिल रहा है।

Q. Tata Tigor EV पर गुजरात में कितनी सब्सिडी मिलेगा?

Ans: गुजरात ईवी पॉलिसी के अनुसार Tata Tigor EV पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी मिल सकती है।

आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Gujarat EV Subsidy Policy 2021 | गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी- Hindi काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment