Volvo ने लॉन्च की अपनी खास E-Car EX90, सिंगल चार्ज में चलेगी 600 किलोमीटर

Volvo EX90 Electric SUV: इलेक्ट्रिक व्हीकल की लगातार डिमांड के कारण ऑटोमोबाइल मार्केट में जबरदस्त उछाल आया है। ऐसे में पॉपुलर कंपनी वॉल्वो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एक्सयूवी लॉन्च करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है यह सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। आइए जानते हैं Volvo EX90 Electric SUV के बारे में पूरी डिटेल्स…

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

इलेक्ट्रिक कारों की होड़ ने मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडब्लयू के बाद अब वॉल्वो ने को भी इलेक्ट्रिक लग्जरी ई कार लॉन्च करने पर मजबूर कर दिया है। वॉल्वो की तरफ से EX90 तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज हैं। यूं कहें तो आप मात्र सिंगल चार्ज के साथ इस कार से दिल्ली से लखनऊ तक जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BMW के इस धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर कि कीमत सुन आपको भी होश उड़ जायेंगे

Volvo EX90 Electric SUV

यह भी पढ़ें: Honda ला रहा है बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्कूल कॉलेज जाने वाले के लिए है बिलकुल परफेक्ट

Volvo EX90 Electric SUV शानदार फीचर्स

वॉल्वो ने अब तक इससे पहले अपने दो मॉडल XC40 Recharge और C40 Recharge ko लॉन्च कर रखा है। EX90 वॉल्वो की तीसरी लग्जरी कार होने वाली है। दोनों ही कारों की टॉप स्पीड 180 किमी. प्रति घंटे की होगी। इसमें 111 किलोवॉट की बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। वॉल्वो कार ने इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन को शामिल किया है है जो कार को 30 मिनट के अंदर 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा।

वॉल्वो EX90 कार में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें कैमरे के साथ रडार जैसे फीचर्स को भी इनबिल्ट किया गया है। इसमें 14.5 इंच की टचस्क्रीन के साथ ही गूगल बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। इसके साथ इसमें गूगल असिस्टेंस, मैप्स और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इस कार के साथ 5 जी कनेक्‍शन सपोर्ट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 120 Km रेंज, 70 किलोमीटर टॉप स्पीड के साथ लॉन्च होने जा रही है यह Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: ओला ने किया इलेक्ट्रिक बाइक का अनाउंसमेंट

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment