Zelio Eva Zx इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Zelio Eva Zx Electric Scooter Price, Range, Specification 2022

Zelio Eva Zx Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Zelio Eva Zx Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Zelio Eva Zx इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री में अपार संभावनाओं को देखते हुए स्टार्टअप्स एंड तरह तरह की कम्पनी इस इंडस्ट्री में कदम रख रहे है। पिछले एक दो सालों का डाटा देखा जाय तो इसमें काफी ग्रोथ देखने को मिला है। इस इंडस्ट्री को ग्रोथ होने का मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम। इसके साथ ही सरकार के तरफ से भी इस इंडस्ट्री को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है।

ऐसे में अगर आप भी एक कम बजट और अच्छे रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए Zelio Eva Zx इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Zelio Eva Zx electric scooter के बारे में बताने वाले है। चलिए जानते है Zelio Eva Zx electric scooter Electric Scooter Price, range, specification, Review, Speed, color varient, Book Online के बारे में…


Zelio Eva Zx इलेक्ट्रिक स्कूटर (माइलेज, कीमत, रेंज, लांच) | Zelio Eva Zx Electric Scooter (Price, Range, Specification 2022)

Zelio Eva Zx electric scooter
Zelio Eva Zx electric scooter
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह Zelio इलेक्ट्रिक के द्वारा लॉन्च किया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन काफी दमदार और शानदार है। कंपनी ने इससे पहले Zelio Gracy i, Zelio Gracy और Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लांच किए हैं।

यह एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसका डिजाइन भी कंपनी ने बहुत ही खास बनाया है। सबसे खास और सबसे अच्छी बात यह है की अच्छी बात यह है कि नए Zelio Eva Zx electric scooter को चलाने के लिए राइडर को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके साथ ही Zelio कंपनी के फाउंडर Mr. Neeraj Arya का कहना है कि Zelio E-bikes लाने का मकसद पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण और लोगो को बढ़ती महंगाई से राहत देने का मकसद है। इसके साथ ही उसने यह भी बताया है कि आने वालों दिनों कंपनी के तरफ से तरह तरह के मॉडल भी लांच किए जाते रहेंगे।


Zelio Eva Zx इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज, बैटरी (Battery, range)

SpecificationDetails
रेंज120 किलोमीटर
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी कैपेसिटी60 V, 26-40 Ah
चार्जिंग टाइम 4-5 घंटे
मोटर पावर 48/60V BLDC मोटर
टॉप स्पीड60 किलोमीटर
इंजनइलेक्ट्रिक

अगर हमलोग Zelio Eva Zx electric scooter की बैटरी की बात करे इसमे 60 V, 26-40 Ah लिथियम आयन बैटरी दिया गया है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 50-60km के आसपास है।

अगर इसकी रेंज की बात करे तो कमपनी का अनुसार सिंगल चार्ज पर 120 कम तक की दूरी को आसानी से कवर कर लेगा। साथ ही बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 – 5 घंटे का वक़्त लगता है।

Note: Zelio Eva Zx एक लो बजट की इलेक्ट्रीक स्कूटर है जो खासकर शहरों के लिए बनाया गया है। यह कम दूरी की यात्रा के लिए आम लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन भी साबित हो सकता है।


Zelio Eva Zx इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत (Price)

कंपनी के अनुसार Zelio Eva Zx की कीमत कंपनी के अनुसार Rs. 59,000 से शुरू होकर Rs.62,000 तक जाती है। साथ ही कंपनी ने इसे दो बैटरी वैरिएंट के साथ Gracy 28 Ah 48V और Gracy 28 Ah 60V को लांच किया है जिसकी कीमत Rs. 59,000 और 62,000 है।

Zelio Eva Zx इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर वैरिएंट (Colour Option)

आपको बता दे कि Zelio Eva Zx को कंपनी ने केवल दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जो है..

  • ब्लैक (Black)
  • ब्लू (Blue)

Zelio Eva Zx इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन (Specification)- Hindi

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स इंस्टॉल किए हैं जैसे- DRL, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग गियर और रिवर्स पार्किंग दिए हैं। Zelio Eva ZX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में कंपनी ने स्टोरेज स्पेस भी दिया है.

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमतRs.59,000-Rs62,000 (एक्स शोरूम)
2.स्पीडोमीटरडिजिटल
3.बैटरीलिथियम आयन बैटरी
4.बैटरी क्षमता60 V, 26-40 Ah
5.बैटरी रेंज120 किमी/चार्ज (अधिकतम)
6.बैटरी चार्जिंग समय4-5 घंटा
7.स्कूटर राजिस्ट्रेशनहाँ
8.स्कूटर कलर2 कलर में उपलब्ध
9.इंजनइलेक्ट्रिक
10.टॉप स्पीड60 KM
11.मोटर पावर 250 W BLDC मोटर
12.फ्रंट ब्रेकडिस्क
13.Battery Weight -8-10 Kg
14.Load Carrying Capacity….
15.रियर ब्रेकड्रम
16.हेडलाइटएलईडी
17.पीछे की बत्तीएलईडी
18.टर्न सिग्नल लैंपएलईडी
19.एलईडी टेल लाइट्सहाँ
20.बैटरी इंडिकेटरहाँ
21.Online BookingBook Now

Zelio Eva Zx इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग (Booking)

आपको बता दे कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त यह खरीद सकते है। इसके साथ ही आप इसे अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर भी खरीद सकते है।

Official Website Link: https://www.zelioebikes.com/

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Zelio Eva Zx electric scooter की कीमत क्या है?

Ans: Zelio Eva Zx electric scooter की कीमत Rs. 59,000 से शुरू होकर Rs. 62,000 रुपये तक (एक्स शोरूम) के साथ लांच किया गया है पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पैक के अनुसार कीमत बढ़ या घट सकती है।

Q. Zelio Eva Zx electric scooter को कहाँ से बुक करें या खरीदे?

Ans: आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त यह खरीद सकते है। इसके साथ ही आप इसे अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर भी खरीद सकते है।

Q. Zelio Eva Zx electric scooter की रेंज और टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Zelio Eva Zx electric scooter की बैटरी रेंज लगभग 120 किलोमीटर है। पर वही अगर टॉप स्पीड की बात करे तो 60 किलोमीटर है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Zelio Eva Zx इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Zelio Eva Zx Electric Scooter Price, Range, Specification 2022 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)


Follow us On Google News

Zelio Eva Zx electric scooter

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment