Zelio Gracy i Electric Scooter Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

Zelio Gracy i Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Specification, Review, Speed, color varient, Book Online, Hindi, Zelio Gracy i Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


Komaki DT 3000 Electric Scooter Launched in India: पिछले दो तीन सालों से लगातार इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल रहा है। ऐसे में नए नए कंपनी और स्टार्टअप्स भी इस इंडस्ट्री में आकर अपनी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने में लगे हुए है।

एक्सपर्ट्स या दावों के अनुसार इस इंडस्ट्री को इतना ज्यादा ग्रोथ मिलना बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे मुख्य कारण है। इस महंगाई से सब लोग परेशान है इसलिए लोग इलेक्ट्रिक वाहन की ओर ज्यादा रुख करने लगे है।

Zelio कंपनी के फाउंडर Mr. Neeraj Arya का कहना है कि Zelio E-bikes लाने का मकसद पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण और लोगो को बढ़ती महंगाई से राहत देने में मकसद है। ऐसे में अगर आप भी लो बजट में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो मैं जिस स्कूटर के बारे में बताने वाले है वह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Zelio Gracy i electric scooter के बारें में जानकारी साझा करने वाले है। चलिए जानते है Zelio Gracy i Electric Scooter Price, range, specification, Review, Speed, color varient, Book Online


Zelio Gracy i Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

Zelio Gracy i electric scooter
Zelio Gracy i electric scooter

यह Zelio इलेक्ट्रिक के द्वारा लॉन्च किया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन काफी दमदार और शानदार है। यह एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसका डिजाइन भी कंपनी ने बहुत ही खास बनाया है। सबसे खास और सबसे अच्छी बात यह है की अच्छी बात यह है कि नए Zelio Gracy i electric scooter को चलाने के लिए राइडर को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही आपको यह जानकारी हो कि यह एक लो बजट स्कूटर है।

ऐसा माना जा रहा है कि आने वालों दिनों में इसकी डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिलने वाली है क्योंकि कंपनी दावा कर रही है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 120 km तक की रेंज देता है।


Zelio Gracy i electric scooter Battery, range (रेंज, बैटरी)

SpecificationDetails
रेंज120 किलोमीटर
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी कैपेसिटी  60 V, 26-40 Ah
मोटर पावर 48/60V BLDC मोटर
टॉप स्पीड60 किलोमीटर
इंजनइलेक्ट्रिक

अगर हमलोग Zelio Gracy i electric scooter की बैटरी की बात करें तो इसमे 60 V, 26-40 Ah लिथियम आयन बैटरी दिया गया है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 50-60km के आसपास है। कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज पर 120 कम तक की दूरी को आसानी से कवर कर लेगा। साथ ही बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 – 5 घंटे का वक़्त लगता है।


Zelio Gracy I electric scooter Price (कीमत)

Battery CapacityPrice
Gracy 28 Ah 48VRs. 56,675
Gracy 28 Ah 60VRs. 59,755

Zelio Gracy की कीमत कंपनी के अनुसार Rs. 56,675 से शुरू होकर Rs. 59,755 तक जाती है।
साथ ही कंपनी ने इसे दो बैटरी वैरिएंट के साथ Gracy 28 Ah 48V और Gracy 28 Ah 60V को लांच किया है जिसकी कीमत क्रमशः Rs. 56,675 और Rs. 59,755 है।


Zelio Gracy i electric scooter Colour Option (कलर वैरिएंट)

आपको बता दे कि Zelio Gracy i को कंपनी ने केवल दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जो है..

  • व्हाइट (white)
  • ब्लू (Blue)

Zelio Gracy i electric scooter Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमतRs.56,675 to 59,755 रुपये
2.भारत में लॉन्चअप्रैल 2022
3.बैटरीलिथियम आयन बैटरी
4.बैटरी क्षमता60 V, 26-40 Ah
5.बैटरी रेंज120किमी/चार्ज (अधिकतम)
6.बैटरी चार्जिंग समय4-5 घंटा
7.स्कूटर राजिस्ट्रेशनहाँ
8.स्कूटर कलर2 कलर में उपलब्ध
9.इंजनइलेक्ट्रिक
10.टॉप स्पीड60 KM
11.मोटर250 वाट
12.Online BookingBook Now

यह एक लौ बजट स्कूटर है। कंपनी ने इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट संस्पेशन के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED लाइटिंग, फाइंड माई बाइक, फॉलो मी हेडलैम्प्स, रिवर्स मोड, एक ई-लॉकिंग सिस्टम और एक USB चार्जिंग पोर्ट दिया है जिसका इस्तेमाल आप जरूरत के अनुसार कर सकते है। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों कम दूरी की यात्रा के लिए आम लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन भी साबित हो सकता है।

Zelio Gracy I electric scooter features

  • Battery Weight – 7 Kg PP (LA) / 8-10 Kg (Li)
  • Speed – Low
  • Speed/ Weight – 118 Kgs (incl. Battery)
  • Brake Front – Disc Brake
  • Height – 1120 MM
  • Electricity – 1.5 unit / charge

Zelio Gracy i electric scooter Booking Hindi (ऑनलाइन बुकिंग)

आपको बता दे कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या उसे खरीद सकते है। इसके साथ ही आप इसे अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर भी खरीद सकते है।

Zelio Gracy i electric scooter Official Website – Updated Soon


यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Zelio Gracy i electric scooter की कीमत क्या है?

Ans: Zelio Gracy i electric scooter की कीमत Rs. 56,675 से शुरू होकर Rs. 59,755 रुपये तक (एक्स शोरूम) के साथ लांच किया गया है पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पैक के अनुसार कीमत बढ़ या घट सकती है।

Q. Zelio Gracy i electric scooter को कहा से खरीदे?

Ans: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद सकते है। इसके साथ ही आप इसे अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर भी खरीद सकते है।

Q. Zelio Gracy i electric scooter की रेंज और टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Zelio Gracy i electric scooter की बैटरी रेंज लगभग 120 किलोमीटर है। पर वही अगर टॉप स्पीड की बात करे तो 60 किलोमीटर है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Zelio Gracy i Electric Scooter Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

2 thoughts on “Zelio Gracy i Electric Scooter Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच”

  1. Sir please aap magege petrol ke badle yah kahiye ki petrol jise banta he vo krud khadideso se atahe humari product nahi he hamara bhot Rupaiye petrol me barbad hotehe is liye hame petrol ke badle E V istemal karna chahiye jise hamare desh ka paisa bhar nhi jaye

    Reply

Leave a Comment