Hyundai Ioniq 5 Electric Car: दोस्तो भारत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लॉन्च हो रहे है। जिनमे बेहतरीन फीचर्स, बेहतरीन डिजाइनिंग और बेहतर रेंज दिया जा रहा है। उन्ही में से एक हुंडई के एक कार के बारे में बताने वाले है, जिसकी बुकिंग और डिलीवरी बहुत जल्द शुरू होने वाली है। हम बात कर रहे है हुंडई की Ioniq 5 कार के बारे में। इसमें क्या क्या फीचर्स दिए गए है चलिए जानते है।
Hyundai Ioniq 5 एडवांस्ड फीचर्स और डिजाइनिंग
दोस्तो कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि Ioniq5 लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पे आधारित इलेक्ट्रिक कार है। जिसमे आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गया है। कंपनी की ये दूसरी कार होने वाली है जिसमे उन्होंने लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया है।
इससे पहले हुंडई की Tucson कार में इस एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल किया गया था। इसकी डिजाइनिंग की बात की तो ये दिखने में बेहद आकर्षक और स्टाइलिश है। इसका फ्रंट व्यू की बात की तो ये अन्य किसी कार की तुलना में थोड़ी लेंथ ज्यादा दी गई है। साथ ही में इस कार में आपको इंटीरियर अच्छा खासा चौड़ी स्पेस देखने को मिलेगा।
Hyundai Ioniq 5 Price (कीमत)
इसमें बेहतरीन मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया जो काफी मजबूत होने के साथ में काफी हल्का भी है। जो इस कार को स्पीड देने में हेल्प करती है। इस कार की कीमत की बात करे तो कम्पनी द्वारा अभितक कोई ऑफिशियल प्राइस की बात नही की गई हैं, मगर एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कार भारत में लगभग 45 लाख के करीब पड़ेगी। मगर कंपनी इस कार को भारत में ही निर्मित करने वाली है जिससे इसकी कीमत में और कमी देखने को मिल सकती। जो इस कीमत में बेहतर कार होगा।
Hyundai Ioniq 5 लॉन्च डेट और डिलीवरी डेट
Hyundai द्वारा अबितक का बेहतरीन कार में से एक साबित हो सकती है। बात की की भारत में इसकी बुकिंग की शुरुआत कब से होने वाली है, तो 23 दिसंबर 2022 से इसकी बुकिंग शुरू हो रही है। और इसकी डिलीवरी कब से होगी तो कंपनी अभितक इसकी डिलीवरी की डेट सामने नहीं लाई है।
मगर उम्मीद है की बहुत जल्द ही डिलीवरी की भी शुरुआत हो जाएगी। कम्पनी को इस कार से काफी उम्मीदें है की ये कार मार्केट में धमाल मचा सकती है। अब आगे देखना ये होगा की कस्टमर द्वारा इस कार को कैसा रिस्पांस मिलता है।
यह भी पढ़ें: Skoda लांच करने जा रही है अपनी सबसे अपडेटेड वर्जन सीएनजी कार, फीचर्स है हैरान करने वाला
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़ें: