Nahak P-14 Electric Bike Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Nahak P-14 E-Bike इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

Nahak P-14 Electric Bike Price, Range, Specification, Review, launch Date, update, Speed, color varient, Book Online, Hindi, Nahak P-14 Electric Bike कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Nahak P-14 Electric Bike इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


Nahak P-14 Electric Bike Launched in India: आज लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे है वजह बढ़ती पेट्रोल और डीजल के दाम। अब तो ऐसा लगने लगा है कि आने वालों दिनों में सिर्फ इलेक्ट्रिक या फिर कहे तो ईवी इंडस्ट्री का ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बोल बाला रहेगा। ऐसे ईवी इंडस्ट्री नए -नए स्‍टार्टअप ने भी पकड़ बनाने की अच्‍छी कोशिश कर रहे है। साथ ही इस ईवी इंडस्ट्री बढ़ाने में को सरकार के तरफ से भी काफी मदद मिल रही है।

आज हम आपको इस पोस्ट से माध्यम से Nahak P-14 Electric bike के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है। चलिए जानते है Nahak P-14 Electric bike Price, Range, Specification के बारे में..


Nahak P-14 Electric bike Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

Nahak P-14 Electric Bike

नाहक मोटर्स (Nahak Motors) ने नवंबर 2020 में ही Nahak P-14 Electric bike को लांच किया है जिसकी प्रीबुकिंग भी स्टार्ट कर दी गई गई। नाहक मोटर्स (Nahak Motors) एक इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसकी यूनिट फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और खोरदा (उड़ीसा) में है। यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (electric motorcycle) है जिसकी कीमत कंपनी ने 2.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी है।

आपको बता दे कि फिलहाल इसकी प्रीबुकिंग के लिए विंडो 30 मार्च, 2022 तक खुला रहेगा उसके बाद बन्द कर दिया जाएगा। 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके इस मोटरसाइकिल को Nahak Motors के ऑफिसियल साइट से खरीदा जा सकता है।


Nahak P-14 Electric bike Range, Battery (रेंज, बैटरी)

SpecificationDetails
रेंज130 किलोमीटर
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी पावर72v 60Ah क्षमता के बैटरी पैक
टॉप स्पीड135  किलोमीटर
कीमत2.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
इंजनइलेक्ट्रिक

आपको बता दे की इस Nahak P-14 Electric bike में 72v 60Ah का लिथियम आयन बैटरी लगाया गया है। साथ ही इसमे एडवांस 6.2 kW की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को फिट किया गया है। अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करे 135 किलोमीटर है।

Nahak Motors का कहना है कि इसे नार्मल चार्जर से 3 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, जबकि वैकल्पिक फास्ट चार्जर से केवल इसे 30 मिनट में ही पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।


Nahak P-14 Electric bike Price (कीमत)

ModelPrice (ex-showroom)
Nahak P-14 Electric Bikeकीमत 2.50 लाख रुपये
Launch Dateनवंबर 2020

अगर हमलोग इस Nahak P-14 Electric bike की कीमत की बात करे तो आप इसे 2.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में अपना बना सकते है। साथ ही अगर आप बैटरी चेंज/ बदलवाते है तो इसकी कीमत को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

मिल रहा है 10% का डिस्काउंट

फिलहाल आप इसे Nahak Motors के आधिकारिक वेबसाइट से प्रीबुकिंग कर सकते है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि जो भी इसे अभी प्रीबुकिंग करेंगे उसे 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Nahak P-14 Electric bike Colour Option (कलर वैरिएंट)

आपको बता दे कि Nahak P-14 Electric bike को कंपनी ने कलर ऑप्शन के बारे में कोई भी अधिकारक जानकारी नही मिली है।


Nahak P-14 Electric bike Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)

अगर हम इस Nahak P-14 Electric bike की फ़ीचर्स की बात करे तो यह बाइक सारे एडवांस्ड फ़ीचर्स से लैस है। साथ ही यह एडवांस्ड ब्रैकिंग सिस्टम से लैस है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, रियर पैसेंजर के लिए फुट रेस्ट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। बाइक के फ्रंट टायर का साइज 110/70-17 mm और रियर टायर का साइज 140/70-17mm है।

Nahak Motors के चेयरमैन प्रवत नाहक ने बताया, शानदार क्वालिटी के इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। हमने ऑटो एक्सपो 2020 में Nahak P-14 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक को शोकेस किया था और कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद हम इसे तैयार करके मार्केट तक ला चुके हैं।

Breaking and Suspension:

  • Breaking Front – dule disk breakSuspension
  • Front- Upside down fork
  • Rear- Monoshock absorber 
No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमत2.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
2.भारत में लॉन्चनवंबर 2020
3.बैटरीली-आयन बैटरी
4.बैटरी रेंज130 किमी/चार्ज (अधिकतम)
5.बैटरी चार्जिंग समय3 घंटा
6.बाइक राजिस्ट्रेशनहाँ
7.बाइक कलर
8.इंजनइलेक्ट्रिक
9.टॉप स्पीड110 KM
10.मोटर6.2 kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर  
11.फाइनेंसिंग ऑप्शनबजाज फिनसर्व, मणप्पुरम फाइनेंस,
कोटक महिंद्रा बैंक, जेस्ट मनी, शॉपसे 
11.Online BookingBook Now

Nahak P-14 Electric bike Online Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

कंपनी ने फिलहाल Nahak P-14 Electric bike की प्रीबुकिंग आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके इस मोटरसाइकिल प्रीबूक कर सकते है।अधिक जानकारी के लिए आप इसके official website पर विजिट कर सकते है।

Nahak P-14 Official Website Link: https://www.nahakmotors.eco/


यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Nahak P-14 Electric bike की कीमत क्या है?

Ans: Nahak P-14 Electric bike की कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के साथ लांच किया गया है पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पैक के अनुसार कीमत बढ़ या घट सकती है।

Q. Nahak P-14 Electric bike को कैसे खरीदे??

Ans: कंपनी ने फिलहाल Nahak P-14 Electric bike की प्रीबुकिंग आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके इस मोटरसाइकिल प्रीबूक कर सकते है।अधिक जानकारी के लिए आप इसके official website पर विजिट कर सकते है।

Q. Nahak P-14 E-Bike की टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Nahak P-14 Electric bike में 72v 60Ah का लिथियम आयन बैटरी को फिट किया गया है। वही अगर टॉप स्पीड की बात करे तो 135 किलोमीटर है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Nahak P-14 Electric Bike Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Nahak P-14 E-Bike इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment