Live Now! Ola Electric Referral Program: क्या है ओला इलेक्ट्रिक रेफरल प्रोग्राम और कैसे मिलेगा फायदा?

what is Ola Electric referral program and how do we earn money from it? Earn money from the ola electric referral program. Ola Refer and Earn, How to Refer and Earn Money, Eligibility, Condition, नियम व शर्तें

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Ola Electric Referral Program: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड सर चढ़ के बोल रही है। हालांकि इंडस्ट्री में कई सारी स्टार्टअप और बड़ी कंपनियां है तो अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लोगों के जरूरत और बजट के अनुसार पेश किया है। जैसा की आप सभी जानते हो ओला फिलहाल टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में लीडर है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स हैं गए हैं।

ऐसे में ओला के ग्राहक लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ओला अपनी मार्केट को बढ़ाने के लिए एक नए प्रोग्राम को लॉन्च किया है जिनका नाम है ओला रेफरल प्रोग्राम #EndICEage Referral Program (ola electric referral program). इस प्रोग्राम के तहत ओला आपको रुपए कमाने का मौका दे रही है।

ola Electric referral program live now

ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की लहर को और तेज करने का प्लान बनाया है। ओला हमेशा से हीं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने और ICE युग के वाहनों का सफाया करने का प्लान बना लिया है। ओला का मिशन ही है आईसीई युग को समाप्त करना और लोगों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर विश्वास दिलाना।

Ola Electric Referral Program
earn from Ola electric referral program

ओला ने न्यू ओला इलेक्ट्रिक रेफरल प्रोग्राम (Ola Electric Referral Program) शुरू किया है। जैसा कि नाम से ही क्लियर हो रहा है को ओला इलेक्ट्रिक को यदि आप दूसरे कस्टमर्स के साथ रेफर करते हैं तो आपको ओला के तरफ से बेनिफिट्स दिया जायेगा। आपको पर रेफर के हिसाब से ओला पैसे देगी।

ओला इलेक्ट्रिक रेफरल प्रोग्राम से कितना पैसा कमा सकते हैं? How much we earn from Ola Electric referral program

Ola Electric referral program के तहत आपको पर रेफर का 1500 रुपए मिलेगा। यदि आप किसी पर्सन या फिर अपने फ्रेंड को रेफर करते हैं और वो आपके रेफर के बाद ओला स्कूटर्स को खरीद लेता है और जैसे ही ओला स्कूटर्स की डिलीवरी कंप्लीट हो जायेगी। आपको 1500 रुपए ओला वॉलेट में मिल जायेंगे। इस प्रोग्राम के तहत आप फिलहाल सिर्फ तीन लोगों को ही रेफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल

इसका मतलब यह हुआ कि फिलहाल ke समय में आप ज्यादा से ज्यादा इस ओला इलेक्ट्रिक रेफरल प्रोग्राम से 4500 रुपए तक कमा सकतें हैं, हो सकता है आगे चलकर इस रेफरल प्रोग्राम को ओला और भी एक्सटेंड कर सकती है।


How to Refer Ola Electric and Earn money?

आपको बता दें किनओला इलेक्ट्रिक के नए रेफरल प्रोग्राम के जरिए यदि आप अपने किसी फ्रेंड को रेफर करते हैं तो मात्र 3-स्टेप्स ही शामिल हैं। वो सारे स्टेप्स नीचे बताए गए हैं, आप इसका इस्तेमाल करके ओला रेफर एंड अर्न प्रोग्राम (ola refer and earn) का फायदा उठा सकते हैं।

Ola Electric Referral Program
Ola Electric Referral Program

Eligibility for Ola New Referal Program

Step 1: इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करके लॉगिन हो जाइए। आपको otp के साथ साथ नाम और ईमेल आईडी भी डालना होगा।

Step 2: आप अपने किसी भी तीन दोस्तों का डिटेल्स इंटर कीजिए जिसे आप रेफर करना चाहते हैं। आप पहले ही यह सुनिश्चित और लें की क्या वह व्यक्ति ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में इंटरेस्टेड है या नहीं।

Step 3: आपने जिस भी तीन व्यक्ति को रेफर किया था यदि ओला स्कूटर्स उसके घर तक डिलवर्ड हो जाती है। फिर आपको प्रत्येक रेफर का 1500 रुपए के हिसाब से बोनस मिलेगा।

आपने देखा Ola Electric Referral Program का इस्तेमाल करना कितना आसान है। आप बस सिंपल तरीके से इस कांटेस्ट में हिस्सा लेकर रुपए कमा सकते हैं। इसके साथ ही सबसे पहले आपको इसके लिए क्या योग्यता दी गई है उसकी भी जांच कर लें।

यह भी पढ़ें: OLA E-Scooter का आया नया सॉफ्टवेयर, जानें कैसे कर सकते हैं अपडेट?

यदि आप भी ओला इलेक्ट्रिक रेफरल प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं इसकी कुछ शर्तें हैं जिसे आपको फुलफिल करना होगा।

Condition For Ola New Referal Program (नियम व शर्तें )

  • कोई एक individua सिर्फ तीन ही लोगों को एक समय पर रेफर कर सकता है
  • आपको सिर्फ 1500 रुपए प्रत्येक रेफर के हिसाब से मिलेगा न की उन्होंने कितने स्कूटर्स खरीदें हैं उसके हिसाब से।
  • जिस व्यक्ति को आपने रेफर किया है उसकी खरीद पूरी होने और डिलीवरी हो जाने के बाद ही आपको रेफर का अमाउंट दिया जायेगा।
  • प्रत्येक सक्सेसफुल रेफर का पैसा आपको ओला मनी वॉलेट अकाउंट (ola money wallet account) में ही दिया जाएगा।
  • इस कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए आपकी और खरीददार का उम्र 18+ होनी चाहिए।
  • यह भी जरूरी होना चाहिए की आप एक भारतीय हो।
  • सारे रिवार्ड इसी कैंपेन का हिस्सा होंगे इसे बाद में कही और ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।

offical Site: https://olaelectric.com/referrals

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:


Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. ओला इलेक्ट्रिक रेफरल प्रोग्राम क्या है?

Ans: यह ओला के द्वारा चलाया गया एक कैंपेन हैं जिसके तहत आप अपने दोस्तों के साथ ओला रेफर करने पर रुपए कमा सकते हैं। शर्त यही है की आपके रेफर किए गए लोगों को ओला स्कूटर्स को खरीदना होगा।

Q2. ओला इलेक्ट्रिक न्यू रेफरल प्रोग्राम से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans: इस प्रोग्राम के तहत आपको प्रत्येक सक्सेसफुल रेफर का 1500 रुपए दिया जायेगा और आप ज्यादा से ज्यादा तीन लोगों को रेफर कर सकते हैं। इसका मतलब आप 4500 रुपए तक मैक्सिमम कमा सकते हैं

Q3. ओला इलेक्ट्रिक रेफरल प्रोग्राम में कौन कौन हिस्सा ले सकता है?

Ans: कोई भी भारतीय नागरिक इसकी उम्र 18+ हो हिस्सा ले सकता है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Live Now! Ola Electric Referral Program: क्या है ओला इलेक्ट्रिक रेफरल प्रोग्राम और कैसे मिलेगा फायदा? काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment