Velev Motors Electric Scooter Price, Range, Specification 2022 – Hindi | Velev Motors इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

Velev Motors Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Velev Motors Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Velev Motors इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


Velev Motors Electric Scooter (Review): आज ईवी इंडस्ट्री में बहुत ही तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रहा है। इस इंडस्ट्री का बाजार रोज रोज बढ़ता ही रहा है। इस इंडस्ट्री में आपको हर रेंज और बजट की इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर मिल जाता है। यही कारण से इस इंडस्ट्री को इतना ग्रोथ मिल रहा है। सरकार के तरफ से भी ईवी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए अनेकों काम किये जा रहे है और प्रोत्साहित किये जा रहे है।

ऐसे में अगर आप भी एक कम बजट और अच्छे रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए Velev motors का electric स्कूटर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हम इस पोस्ट में माध्यम से Velev motors के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं। चलिए जानते है Velev motors Electric Scooter Price, range, specification, Review, Speed, color varient, Book Online के बारे में…


Velev motors Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

Velev Motors Electric Scooter
Velev motors Electric Scooter

यह एक नया और स्टार्टअप कंपनी है जिसने भारतीय बाजार में अपने 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किए हुए हैं। पहले स्कूटर को लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। Velev motors electric scooter launch in India

  • Velev Motors VEV 01
  • Velev Motors VIO

Velev Motors VEV 01 electric scooter

यह स्कूटर VEV 01 को Velev Motors के द्वारा मार्किट में उतारा गया है। कंपनी ने इसकी VEV 01 की एक वैरिएंट VEV 01 STD की कीमत की शुरुआत मात्र Rs. 32,500 रोड प्राइस है। यह एक लो बजट और लो स्पीड की स्कूटर(मोपेड) mopad है। इसका इस्तेमाल आप कम दूरी के लिए कर सकते है।

Velev Motors VEV 01 electric scooter battery, range (रेंज, बैटरी)

SpecificationDetails
रेंज75-80 किलोमीटर
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी कैपेसिटी  48 V/24 Ah
चार्जिंग टाइम 6-8 घंटे
मोटर पावर 250 W BLDC मोटर
टॉप स्पीड25 किलोमीटर
इंजनइलेक्ट्रिक

कंपनी ने इस स्कूटर में 48 V/24 Ah बैटरी का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 25 km है और इसे आप सिंगल चार्ज पर 75-80 km तक आसानी से चला सकते है। बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में करीब 6-8 घंटे का वक़्त लगता है। मोटर की बात करे रो इसमे 250W BLDC Motor का इस्तेमाल किया गया है।


Velev Motors VEV 01 colour option (कलर ऑप्शन)

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड को केवल तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लांच किया है। जो है..

  • Red रेड
  • Yellow येलो
  • Blue ब्लू

Velev Motors VEV 01 Specification (स्पेसिफिकेशन)

कंपनी के अनुसार इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जो रिजनरेटिव सिस्टम वाली हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंट्र्मेंट कंसोल, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

खासकर या छोटे कामकाजों के लिए बनाया गया है और इसे बहुत हल्के वजन का बनाया है जिसमें उसका कर्ब वेट 34 किलो है और ये स्कूटर 100 किलोग्राम वजन लादकर भी आसानी से चल सकता है।

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमतRs. 32,500 रोड प्राइस
2.स्पीडोमीटरडिजिटल
3.बैटरीलिथियम आयन बैटरी
4.बैटरी क्षमता48 V/24 Ah
5.बैटरी रेंज75-80 किमी/चार्ज (अधिकतम)
6.बैटरी चार्जिंग समय6-8 घंटा
7.स्कूटर राजिस्ट्रेशननहीं
8.स्कूटर कलर3 कलर में उपलब्ध
9.इंजनइलेक्ट्रिक
10.टॉप स्पीड25 KM
11.मोटर पावर 250 W BLDC मोटर
12.फ्रंट ब्रेकड्रम
13.Kerb Weight34 kg
14.Load Carrying Capacity100 kg
15.रियर ब्रेकड्रम
16.हेडलाइटएलईडी
17.पीछे की बत्तीएलईडी
18.टर्न सिग्नल लैंपएलईडी
19.एलईडी टेल लाइट्सहाँ
20.बैटरी इंडिकेटरहाँ
21.Online BookingBook Now

Velev Motors VIO electric scooter

यह स्कूटर VEV 01 को Velev Motors के द्वारा मार्किट में उतारा गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआत कीमत मात्र Rs.52,000 रोड प्राइस है। यह एक एवरेज स्पीड की स्कूटर है। इसका इस्तेमाल आप कम दूरी के लिए या खासकर शहरी लोगों के लिए बनाया गया है।

Velev Motors VIO electric scooter battery, range (रेंज, बैटरी)

SpecificationDetails
रेंज60-70 किलोमीटर
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी कैपेसिटी48 V/24 Ah
चार्जिंग टाइम 2-3 घंटे
मोटर पावर 250 W BLDC मोटर
टॉप स्पीड25 किलोमीटर
इंजनइलेक्ट्रिक

कंपनी ने इस स्कूटर में 48 V/24 Ah बैटरी का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 25 km है और इसे आप सिंगल चार्ज पर 60-70 km तक आसानी से चला सकते है। बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में करीब 2 से 3 घंटे का वक़्त लगता है। मोटर की बात करे रो इसमे 250W BLDC Motor का इस्तेमाल किया गया है।

Velev Motors VIO electric scooter colour option (कलर ऑप्शन)

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड को केवल तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लांच किया है। जो है..

  • Red रेड
  • Yellow येलो
  • Blue ब्लू

Velev Motors VIO electric scooter Specification (स्पेसिफिकेशन)

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमतRs. 50,000 रोड प्राइस
2.स्पीडोमीटरडिजिटल
3.बैटरीलिथियम आयन बैटरी
4.बैटरी क्षमता48 V/24 Ah
5.बैटरी रेंज60- 70किमी/चार्ज (अधिकतम)
6.बैटरी चार्जिंग समय2-3 घंटा
7.स्कूटर राजिस्ट्रेशननहीं
8.स्कूटर कलर3 कलर में उपलब्ध
9.इंजनइलेक्ट्रिक
10.टॉप स्पीड25 KM
11.मोटर पावर 250 W BLDC मोटर
12.फ्रंट ब्रेकड्रम
13.Kerb Weight34 kg
14.Load Carrying Capacity100 kg
15.रियर ब्रेकड्रम
16.हेडलाइटएलईडी
17.पीछे की बत्तीएलईडी
18.टर्न सिग्नल लैंपएलईडी
19.एलईडी टेल लाइट्सहाँ
20.बैटरी इंडिकेटरहाँ
टायरट्यूबलेस
व्हील टाइपAlloy
21.Online BookingBook Now

Velev Motors VIO electric scooter Motor

इस इलेक्ट्रीक स्कूटर में आपको 250 W का BLDC मोटर दिया गया है जिसकी स्पीड काफी अच्छी है। शोधकर्ताओ के अनुसार जिस स्कूटर में 250 W की BLDC मोटर लगी होती है वह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बेहतर होता है और स्पीड में बेहतर होता है।

Velev Motors VIO features (फ़ीचर्स)

कंपनी के अनुसार इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जो रिजनरेटिव सिस्टम वाली हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंट्र्मेंट कंसोल, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Velev motors electric scooter booking

आपको जानकारी के लिए बता दे कि इस स्कूटर को खरीदने के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं या site से अधिक जनकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही आपअपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे सीधा आसानी से खरीद सकते हैं।


यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Velev motors electric scooter की कीमत क्या है?

Ans: Velev motors electric scooter ने भारतीय बाजार में दो स्कूटर Velev Motors VIO और Velev Motors VEV 01 लॉन्च किया है जिसकी कीमत क्रमशः Rs.50,000 और Rs.32,500 है।

Q. Velev motors electric scooter को कहा से खरीदे?

Ans: आपको बता दे कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है या खरीद सकते है। इसके साथ ही आप इसे अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर भी खरीद सकते है।

Q. Velev motors electric scooter की रेंज और टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Velev motors electric scooter की बैटरी रेंज लगभग 60-70 और 75-80 किलोमीटर है।

आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Velev Motors Electric Scooter Price, Range, Specification 2022 – Hindi | Velev Motors इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment