Ola और Ather को टक्कर देने मार्केट में आई यह इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर, सबकी कर देगा छुट्टी

Gemopai Astrid Lite Electric Scooter: जैसे जैसे ईवी मार्केट इंडस्ट्री का विस्तार हो रहा है हर नई स्टार्टअप और ऑटोमोबाइल कंपनिया इस इंडस्ट्री में अपना कदम रख रहे है। आज इस पोस्ट के माध्यम से Gemopai Astrid Lite इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर के बारे में बताने वाले है जो ईवी मार्केट में पहले से मौजूद ola, ather, hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधे टक्कर दे सकती है। इस स्कूटर का सबसे खास बात यह है की हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के कारण इसमें लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है। Gulfhindi से यह खबर ली गई

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

गई है

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Gemopai Astrid Lite electric scooter battery

कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक यूनिक डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जिसे आप आसानी से अदला बदली कर सकते है और लंबी दूरी की यात्रा आसानी से कर सकते है। इस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 1.7KW / 2.16KW / 2.88 KW की लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं। इसके बैटरी को आप 72 वोल्ट 10 एंपियर चार्जर के जरिए मात्र 3 या 4 घंटे में आसनी से चार्ज कर सकते है।

Cheapest Electric Scooter
Gemopai Astrid Lite Electric Scooter:

Gemopai Astrid Lite electric scooter रेंज, टॉप स्पीड

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिमूवेबल बैटरी के साथ भारतीय ईवी मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में करीब 90 से 100 किमी/प्रति चार्ज हैं। वही इसमें चलाने के लिए तीन मोड्स दिए गया है। तीनो मोड्स में इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड अलग अलग होते है। जैसे इको मोड पर लगभग 35 किमी / घंटा की स्पीड, सिटी मोड पर लगभग 42 किमी / घंटा की स्पीड और स्पोर्ट मोड पर लगभग 65 किमी / घंटा की स्पीड मिलती है। 

यह भी पढ़ें: Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

Gemopai Astrid Lite electric scooter features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे एडवांस्ड और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है। इसमें साइड स्टैंड सेंसर, लिथियम बैटरी, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, की-लेस एंट्री, सेंट्रल लॉक, डिजिटल कलर डिस्प्ले, डीआरएल (डे रनिंग लाइट), सीट स्टोरेज, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर्स दिए गया है।

इसके फ्रंट टायर का साइज 90-100/10 इंच और रियर टायर का साइज 90-100/10 इंच हैं। आपको बात दे की इस स्‍कूटर का वजन 95 किग्रा, अधिकतम लोडिंग केपिसिटी 150 किलोग्राम, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम हैं।

Gemopai Astrid Lite electric scooter स्कूटर की कीमत

यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन फिर भी इसकी कीमत औरों स्कूटर की तुलना के काफी कम है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र Rs.79,999 एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च होने वाली है Apple की Electric Car, फीचर्स देख झूम उठेंगे आप

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment