Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Komaki Flora Electric Scooter Price, Range, Specification 2022

Komaki Flora Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Komaki Flora Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, कोमिका फ़्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Komaki Flora Electric Scooter Details: इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री का बाजार इतना जायदा बढ़ गया है की सारे टू व्हीलर या फोर व्हीलर बनाने वाली कम्पनी इस इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री में आने को कोशिश कर रही है। बहुत सारे स्टार्टअप कंपनी और ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी नई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और फोर व्हीलर इस इंडस्ट्री में पेश कर चुके है। इस इंडस्ट्री को सरकार के द्वारा काफी ज्यादा प्रोत्साहित और आम लोगो द्वारा काफी ज्यादा रिस्पॉन्स दिया जा रहे है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण और स्वास्थ्य लिए भी सही है। इसे हमलोग इकोफ्रेंडली व्हीकल भी बोल सकते है। इस पोस्ट के माध्यम से आज Komaki Flora Electric Scooter के बारे में बताने वाले है जिसे ईवी इंडस्ट्री में हाल ही में लॉन्च किया गया है। आइये जानते है Komaki Flora Electric Scooter Price, Range, Specification 2022, book online के बारे में…


Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर (माइलेज, कीमत, रेंज, लांच) | Komaki Flora Electric Scooter (Price, Range, Specification 2022)

Komaki Flora Electric Scooter
Komaki Flora Electric Scooter Details

Komaki electric ने इससे पहले भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय ईवी मार्केट में पेश कर चुके है। इसके बाद अब फिर से अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Flora को ईवी मार्केट में लॉन्च किया है। सबसे खास बात इसे आम लोगो के बजट को देखते हुए डिजाइन किया गया है। कम्पनी ने इसे मात्र 79 हजार रुपये के कीमत में लॉन्च किया है।

Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी (Battery)

SpecificationDetails
रेंज80-100 किलोमीटर
बैटरीरिमूवेबल बैटरी
इंजनइलेक्ट्रिक

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से रिमूवेबल बैटरी दिया गया है जिसे आप आसानी से अदला बदली कर सकते है। ऐसा दावा किया जा रहा है की इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 80 से 100 किलोमीटर आसानी से चला सकते है।

जरुर पढ़ें: Best Electric Scooters Under 50000 in India

वही इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 1.8 से 2 यूनिट बिजली खपत होती है जो बहुत ही कम है। अगर एक यूनिट बिजली की कीमत 5 रूपये माना जाय तो आप मात्र 10 रूपये खर्च कर 100 किलोमीटर आसानी से चल सकते है।


Komaki flora इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर (Colour Option )

Komaki ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक नई अंदाज में पेश किया है जिससे लोग और भी आकर्षित हो। कम्पनी ने इस स्कूटर को 4 अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

  • ब्लैक (Black)
  • रेड (Red)
  • ग्रे (Grey)
  • ग्रीन (Green)
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

Komaki flora इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत (price)

SpecificationDetails
कीमत79,000 रूपए (एक्स-शोरूम) 
बैटरीरिमूवेबल बैटरी

Komaki ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आम लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इससे पहले भी कोमकी अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय ईवी मार्केट में लांच कर चुका है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 79,000 रुपये एक्स शोरूम में लॉन्च किया है।

जरुर पढ़ें: Best Electric Scooter For Girls


Komaki Flora Electric Scooter
Komaki flora premium scooter

Komaki flora इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाईन (design)

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती होने के बाउजूद इसे एक अलग तरह से डिजाइन किया है। इसमें राउंड शेप वाले हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिसके साथ क्रोम का भी इस्तेमाल है।

इसमें कंफर्टेबल सीट दी गई है और पीछे वाले यात्री के लिए अतिरिक्त बैक रेस्ट भी लगा है। इसमें डुअल फुटरेस्ट, और फ्लैट फुट बोर्ड भी दिया गया है। अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आगे की तरफ डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है।


Komaki flora इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन (Specification)

स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सेल्फ डाइग्नॉस्टिक मीटर के साथ वाइब्रेंट डैशबोर्ड, रिवर्स गियर, पार्किंग व क्रूज कंट्रोल, जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

  • Led display
  • Self diagonstic meter
  • Vibrant Dashboard
  • Reverse gear
  • Cruze control

जरुर पढ़ें:  इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के टैक्स बेनिफिट्स


Komaki flora electric scooter ऑफिसियल वेबसाइट (official website)

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में इससे और ज्यादा अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://komaki.in/

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

Ampere Magnus Pro से होगी सीधी टक्कर

इसी प्राइस रेंज में एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus Pro को लॉन्च किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 77,249 रुपये है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 55 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड और ईको मोड में 100 किमी और क्रूज़ मोड में 80 किमी की रेंज प्रदान करता है। इसमें भी रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।


यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q1. Komaki Flora electric scooter की रेंज क्या है?

Ans: इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 80 से 100 किलोमीटर आसानी से चला सकते है।

Q2. Komaki Flora electric scooter का प्राइस क्या है?

Ans: कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 79,000 रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ में लॉन्च किया है।

Q3. Komaki flora electric scooter की सीधी टक्कर किस इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाला है ?

Ans: इसी प्राइस रेंज में एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus Pro को लॉन्च किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 77,249 रुपये है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Komaki Flora Electric Scooter Price, Range, Specification 2022 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

1 thought on “Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Komaki Flora Electric Scooter Price, Range, Specification 2022”

Leave a Comment