लंबे सफर का साथी मारुति अब नए अंदाज में, माईलेज में हिट और कीमत बजट में फिट

Maruti Suzuki Eeco: दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है एक बेहतरीन सीएनजी कार के बारे में जो भारत में लॉन्च हो रही है। जिसकी कीमत बिल्कुल आपके बजट के अनुसार होने वाली है साथ ही आपके जरूरत जितनी माइलेज भी मिलने वाली है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

हम बात कर रहे है मारुति द्वारा लाई जा रही नई सीएनजी वर्जन कार के बारे में जो की है Maruti Eeco है. इसे भारत के कस्टमर के जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसमे आपको 7 सीटर कार मिलने वाला है। वैसे तो भारत में 7 सीटर की कार और भी मौजूद है मगर उनमें भी सबसे कम दाम में आपको ये मिलने वाला है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Maruti Suzuki Eeco सीएनजी वर्जन इंजन

अगर Maruti Suzuki Eeco के सीएनजी वर्जन की बात की जाए तो इसमें आपको 26 किलोमीटर तक का एक बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है। जिसके वजह से आप Maruti Eeco को चलाने में खर्च काफी कम आने वाला है।

Maruti Eeco में आपको बिलकुल अपडेटेड 1.2 लीटर की एडवांस्ड K-Series ड्यूल जेट, Dual VVT इंजन दिया गया है। जिसकी मदत से ये कार 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वही इतनी अच्छी पावर के वजह ऊंचाई वाले स्थान पे भी ट्रेवल कर पाएंगे।

Maruti Suzuki Eeco

Maruti Suzuki Eeco फीचर्स और माइलेज

कार के इस मॉडल को कंपनी द्वारा दो वर्जन में लॉन्च किया जा रहा है। जिसमे आपको सीएनजी और साथ में पेट्रोल वर्जन भी लांच कर रही है। जिसमे कंपनी ये दावा करती है की मारुति की नई Eeco पेट्रोल वर्जन कार पर आपको लगभग 25% ज्याद माइलेज मिलेगी जबकि वहीं Eeco S-cng वर्जन पर करीब 29% अधिक माइलेज मिलेगी, जिससे कस्टमर को काफी ज्यादा राहत मिलेगा। इससे कस्टमर को फ्यूल पे ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता नही होगी।

यह भी पढ़ें: Tork Kratos: अबतक की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों में होने वाला है बढ़ोतरी, जल्दी करें बुकिंग

Maruti Suzuki Eeco फंक्शन और सेंसर्स

इस कार में आपको रिक्लाइन फ्रंट सीट, मैनुअल एसी, Digital स्पीडोमीटर और 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट जैसे जरूरत की बेहतर फीचर प्रदान किया गया है। साथ ही इनसब के अलावे भी Reclining फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन जैसे फीचर को भी सामिल किया गया है। वही इसमें ड्राइवर को लेकर सेफ्टी का काफी ख्याल रखा गया है जिसके लिए इसमें डुअल एयरबैग,Engine Immobilizer, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,Child Lock,Sliding Door, रिवर्स पार्किंग सेंसर भी दिए गए है।

Maruti Suzuki Eeco कीमत

वही इस कार की कीमत की बात करे तो ये बाकी सभी कारों से कम कीमत में आती है। इसकी कीमत ऑन रोड करीब 6.44 लाख रुपए तक जाती है।

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने किया जबरदस्त एलान! महंगे पेट्रोल डीजल की जगह लेगा अब यह फ्यूल

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:

Introducing [Sharwan Kumar] is an aspiring author with a unique passion for storytelling that blends his technical acumen as a BTech Student in Electrical Engineering with his fervent love for all things related to automobiles. Hailing from a small town in India, Sharwan's journey is a testament to the power of pursuing one's passions. Contact: [email protected]

Leave a Comment