Mercedes-Benz Vision EQXX Electric Car: दोस्तो भारत में तेजी से बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत के वजह से भारत के बाजारों में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल्स की होड़ लगी हुई है। जिसमें आपको हर महीने कोई ना कोई नई इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल रही है। बहुत जल्द भारत के बाजारों में एक ऐसे इलेक्ट्रिक कार दस्तक देने वाली है, जिसकी रेंज काफी जबरदस्त होने वाली है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद 1000 KM तक चलाया जा सकता है. आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी डिटेल्स…
Mercedes की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार
दोस्तों मर्सिडीज़ के कार के बारे में तो आपको पता ही होगा। जिसने हाल ही में भारत में हो रहे रोड समिति के दौरान अपनी नई आने वाली इलेक्ट्रिक कार Mercedes Benz Vision EQXX को शोकेस किया। जो अभी एक कॉन्सेप्ट कार है।
इस कार की खासियत की बात की जाए तो इसमें एक नहीं बल्कि बहुत सारे खासियत है। जिसमें सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी रेंज अब तक के जितने भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किए गए हैं, उन सभी से ज्यादा होने वाली है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद 1000 KM तक चलाया जा सकता है.
Mercedes Benz Vision EQXX रेंज और फीचर्स
Mercedes Benz Vision EQXX में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर पैक दिया जाता है, जो पीछे के व्हील को पावर देगा। साथ ही इसमें 100kWh का दमदार बैटरी पैक दिया है, जो 900V तक की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करने में सक्षम होगा। कंपनी द्वारा ये दावा किया गया है की सिंगल चार्ज में आप आसानी से 1000 km की दूरी को तय कर पाएंगे। जो अबतक की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार होने वाली है।
अधिक रेंज के पीछे का कारण
इस कार में इतनी ज्यादा रेंज देने के पीछे सबसे बड़ा कारण इस कार की डिजाइनिंग है जिसे ‘एयरो डायनेमिक’ शेप में कार को डिजाइन किया गया है। साथ ही बड़े बैटरी पैक के कारण ये इतनी लंबी रेंज को तय कर पा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ये कार 10km/kwatt की रेंज देगी। यानी की जितनी 1.0 लीटर की पेट्रोल इंजन पावर जेनरेट करती है उतनी ही पावर ये कार भी देगी। जरुर पढ़ें: OLA स्कूटर अपडेट! मात्र 15 मिनट के चार्जिंग पर चलेगा 50km की दूरी
सोलर पावर का भी सपोर्ट और डिजाइनिंग
इस कार में सोलर पावर का भी सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से ये कार 25km की और अधिक रेंज देती है। कार के छत पे 117 सोलर सेल लगाए गए है। जो रेंज को बढ़ाने में सपोर्ट करती है। वही बात करे इस कार के डिजाइनिंग के बारे में तो इसमें आपको एलईडी लाइट बार, बोनट पर कंपनी लोगो, एलईडी टेल लैंप और बेहतरीन सॉलिड शेप दिया गया है।
हालाकि कंपनी इस कार को कॉन्सेप्ट रूप में शो किया है हो सकता है इसकी डिजाइनिंग में और भी कई बदलाव देखने को मिले। फिलहाल लॉन्च को लेकर अभी कोई कन्फर्म डेट नही आई है मगर बहुत जल्द इसे लाने को तैयारी है। जरुर पढ़ें: भारत में आने वाली है सबसे पहली Flex Fuel बाइक, पावर होगा हैरान कर देने वाला
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़ें:
नितिन गडकरी ने राज्यसभा में दिया ये जवाब! वाहनों के लिए लागू होंगे नए नियम, जानें
करीब 9.71 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, क्या आप कभी खरीदने की सोचोगे
2022 का सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर मिलेगा 200-300 KM की रेंज
किलर लुक के साथ OLA को टक्कर देने आई यह स्कूटर, डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन के साथ होगा उपलब्ध
भारत में लांच हुई सबसे धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटी, बाइक और स्कूटर का जबरदस्त मिश्रण, रेंज भी है शानदार