आ रही है Royal Enfield की ये Electric Bike, स्टाइलिश लुक के साथ पहाड़ों पर भी चढ़ जायेगी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Royal Enfield Himalyan EV Electric Bikes: आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक्स मौजूद हैं। पर आज भी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का अपना एक अलग ही महत्व है। Royal Enfield बहुत जल्द ही अपनी न्यू बाइक मॉडल Himalayan EV को भारतीय मार्केट में उतारने की प्रयास में लगी है। इसकी जानकारी के बारे में हाल ही में लीक फोटो से पता चला है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

आपको बता दें की यह हिमालयन ईवी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक साबित हो सकती है. इस बाइक में बेहतरीन स्टाइलिश लुक के साथ धांसू रेंज और दमदार फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

royal enfield himalayan on road price

Royal Enfield Himalayan EV

दरअसल Bikewale में पोस्ट एक आर्टिकल के अनुसार Royal Enfield अपनी प्रतिष्ठित और चर्चाओं से घिरी मोटरसाइकिल Himalayan के इलेक्ट्रिफाइड वर्जन पर काम कर रही है। इसे में इनकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनमें नव-रेट्रो डिज़ाइन वाले प्रोटोटाइप की पहली छवि दिखाई दे रही है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं को गई है। मार्केट तक आने में लंबा टाइम अभी लग सकता है।

यह भी पढ़ें: Motovolt Mobility को मिला ₹16 करोड़ का निवेश, करती है इलेक्ट्रिक दोपहिये का निर्माण

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

रॉयल एनफील्ड हिमालयन ईवी के बारे में ज्यादा डिटेल अभी सामने नहीं आई है। यह बाइक टूरिंग की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है। यह एक बड़े बैटरी के साथ आने वाली है जो लंबी रेंज के लिए काम आएगा। यह बाइक पावरफुल इंजन और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं से लैस होने वाला है।

यह भी पढ़ें: 150 किमी रेंज के साथ धूम मचाने आई यह Matter इलेक्ट्रिक बाइक, बिना चाभी होती है स्टार्ट

Royal Enfield Himalayan EV Features

इस Royal Enfield इलेक्ट्रिक में कई शानदार फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है। इसमें डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ एक कॉम्पैक्ट रियर प्रोफाइल, स्लीक फिनिश, लंबी पारदर्शी विंडस्क्रीन, स्प्लिट सीट्स, एक स्कूप्ड-आउट राइडर की सीट, एंगुलर रियर मोनोशॉक और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक आदि का इस्तेमाल किया जाना है। फिलहाल जब तक कम्पनी की तरफ से ऑफिशियल खबर नहीं आती है हमें इस बाइक के लिए इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें: चुटकियों में किसी भी साइकिल को इलेक्ट्रिक में बदले, 31km तक मिलेगा रेंज

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

1 thought on “आ रही है Royal Enfield की ये Electric Bike, स्टाइलिश लुक के साथ पहाड़ों पर भी चढ़ जायेगी”

Leave a Comment