500 km की ड्राइविंग रेंज के साथ कहर बरसाने आ रही है यह इलेक्ट्रिक कार

Skoda Enyaq RS iV Electric Car: बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से निजात पाने और प्रदूषण को कम करने का मात्र एक ही विकल्प है इलेक्ट्रिक वाहन की ओर रुख करना। बहुत सारे लोग अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से पहले उसके रेंज के बारे में चिंतित रहते है। पर अब ऐसा कुछ भी नहीं है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आज बहुत सारे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के साथ साथ इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर भी मार्केट में शानदार कीमत और रेंज के साथ पेश किए गए है। इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे Skoda Enyaq RS iV Electric Car के बारे में जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक का रेंज देने का दावा करती है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Skoda Enyaq RS iV Electric Car

अगले साल हो सकती है लॉन्च

स्कोडा कंपनी को लोग उसके धांसू कार के वजह से जानते है। इस कंपनी के कई सारे फोर व्हीलर मार्केट में लॉन्च किए जा चुके है जिनकी डिजाइन, फीचर्स सबसे यूनिक और अलग रहता है। कंपनी ने अपने इस Skoda Enyaq RS iV Electric Car के लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नही दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो इसे अगले साल 2023 के जनवरी महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: मात्र 37 हजार 700 रुपये में अपने पुराने हीरो स्पलेंडर को इलेक्ट्रिक में बदले, जाने कैसे?

Skoda Enyaq RS iV Electric Car specification

कम्पनी की माने तो इस कार में 82 kWh की बैटरी पैक दिया जाएगा जिसके मदद से यह कार सिंगल चार्ज पर करीब 500 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है। वहीं, इस कार की अधिकतम टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। मोटर से कार को 295 बीएचपी की ताकत मिलेगी। साथ ही 460 एनएम का टॉर्क मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी का यह भी दावा है कि यह महज 6.5 सेकंड में 100 की रेंज पकड़ सकती है। वही जब कीमत की बात करे तो इसके बारे में भी कोई ऑफिशियल जानकारी नही बताया गया है। लेनिक सूत्री की माने तो इसे करीब 60 लाख रुपए के आस पास लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 300 KM रेंज वाले इलेक्ट्रिक बाइक की बुलेट इलेक्ट्रिक से होगी सीधी टक्कर

Skoda Enyaq RS iV Electric Car Features

  • इस कार में आपको सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए है। जैसे
  • 5.3 इंच का डिजिटल MID हेड-अप डिस्प्ले
  • एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइट ऑटो
  • ऐप्पल कार प्ले
  • इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट

इसके अलाव कार का इंटीटियर काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है, जो इस कार को काफी आरामदायक बनाता है।

यह भी पढ़ें: 170 Km की रेंज के साथ लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सुन उछल पड़ेंगे आप

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

1 thought on “500 km की ड्राइविंग रेंज के साथ कहर बरसाने आ रही है यह इलेक्ट्रिक कार”

Leave a Comment