Greta Glide Electric Scooter Price, Range, Specification 2022 – Hindi | ग्रेटा ग्लाइड  इलेक्ट्रिक स्कूटर

Greta Glide Electric Scooter (ग्रेटा ग्लाइड), Price, Range, Specification, Review, Range, Speed, color varient, Book Online, Hindi, ग्रेटा ग्लाइड कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


Greta Glide Electric Scooter: ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में नई ग्रेटा ग्लाइड (Greta Glide) नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में लॉन्च किया है। मात्र 80,000 रुपये कीमत के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है। 100 किलोमीटर तक की रेंज इसे काफी दमदार बनाता है।

सरकार की FAME 2 योजना जब से लागू हुई है तब से इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री में वाहनों की खरीददारी में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। हर रोज ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी नई नई इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रही है। सरकार की तरफ से भी कई स्कीम इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

हाल ही में Greta Glide Electric Scooter को लांच किया गया। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स इसकी मैन्युफैक्चरर है। इस पोस्ट में हम सब जानेंगे Greta Glide Electric Scooter Price, Range, Specification के बारे में..


Greta Glide Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रेटा ग्लाइड को Greta Electric ने लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने Greta Glide Electric Scooter की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही साथ कंपनी ने इसपर भारी डिस्काउंट भी देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रेट ग्रेटा ऑनलाइन बुकिंग पर 6,000 रुपये और डीलरशिप के द्वारा बुकिंग पर 2,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट निर्माता कंपनी द्वारा दिया जा रहा है।

Greta Glide Electric Scooter Range, Battery (रेंज, बैटरी)

Range100 किलोमीटर
Battery48v-24Ah to +60v-30Ah
Price80,000 रुपये (एक्स-शोरूम)

हाल ही में लांच हुए ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर में आकर्षक डिज़ाइन के साथ शानदार आकर्षक लुक भी दिया गया है। इसे लंबी रेंज के साथ लॉन्च किया किया गया है।

कंपनी के अनुसार ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने की क्षमता रखता है।

इसके साथ ही ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसे 2.5 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज आसानी से किया जा सकता है। स्कूटर की बैटरी पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है।


Greta Glide Electric Scooter Price Hindi (कीमत)

ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे आगे चलकर घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा ग्राहकों को लुभाने के लिए अभी इस Greta Glide Electric Scooter पर कई तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे है। और इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी अलग से मिलती है।

Greta Glide Electric Scooter कीमत80,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
लॉन्च डेटफरवरी 2022

कुल मिलाकर देखा जाए तो यह काफी किफायती रेंज में बेस्ट स्कूटर ऑप्शन है। रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रेटा ग्लाइड ई-स्कूटर की प्री-बुकिंग पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा वहीं अगर ऑन स्पॉट बुकिंग की जाती है तो 2,000 रुपये की छूट आपको प्राप्त होगी।


Greta Glide Electric Scooter Colour Option (कलर वैरिएंट)

ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्टाइलिश लुक को बढ़ावा देने के लिए और ग्राहकों के बड़े वर्ग को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ग्रेटा कंपनी ने Greta Glide ev scooter को सात अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जो इस प्रकार है:

  • येलो (Yellow)
  • ग्रे (Grey)
  • ऑरेंज (Orange)
  • स्कारलेट रेड (Scarlet Red)
  • रोज गोल्ड (Rose Gold)
  • कैंडी व्हाइट (Candy White)
  • जेट ब्लैक (Jet Black)

Greta Glide Electric Scooter Online Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

जैसा की मैंने आपको बताया इस Greta Glide Electric Scooter की बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 80,000 रुपये (एक्स शोरूम) के साथ है। Greta Glide Electric Scooter Online Booking भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक लोग ग्रेटा ग्लाइड के ऑफिसियल साइट पर विजिट करके ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।

Greta Glide EV Scooter Official Site: Not Disclosed


Greta Glide Electric Scooter Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)

ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी पैक को चार बैटरी वैरिएंट्स में से चुन सकते हैं-

  • 60 किमी रेंज के लिए V2 48v-24Ah बैटरी पैक
  • 60 किमी रेंज के लिए V2 + 60v-24Ah बैटरी पैक
  • 100 किमी रेंज के लिए V3 +48v-30Ah बैटरी पैक
  • 100 किमी रेंज के लिए V3 +60v-30Ah बैटरी पैक


इसके साथ ही कंपने इन सभी बैटरी पैक पर तीन साल की वारंटी भी दे रही है। आपको बता दे कि ग्रेटा ग्लाइड ईवी स्कूटर की कीमत और माइलेज बैटरी के ऑप्शन के अनुसार बदल जाती है। इन सभी बैटरी को आप 2.5 से 3 घंटे में आसानी से चार्ज भी कर सकते है।

Greta Glide Electric Scooter बेहद आसान ड्राइविंग के लिए कई सारे सुविधाओं के साथ लैश है। जैसे डीआरएल, ईबीएस, एटीए सिस्टम और स्मार्ट शिफ्ट इसमें शामिल किये गए हैं। स्कूटर रिवर्स ड्राइव मोड और थ्री-स्पीड ड्राइव मोड को भी सपोर्ट करता है।


Greta Glide Electric Scooter Specification With Full Details – हिंदी में

Greta Glide Electric Scooter
Greta Glide Electric Scooter

ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे एक्स्ट्रा फ़ीचर्स भी मौजूद है। जैसे इसमें आपको 3.5 इंच चौड़े ट्यूबलेस टायर मिलते हैं जो सड़क पर मजबूत स्कूटर को मजबूत पकड़ प्रदान करने में मदद करते है।

इसमें ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील्स पर डुअल हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। ग्रेटा ग्लाइड ईवी स्कूटत की एक्स्ट्रा फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस स्टार्ट और फ्रंट ग्लोव बॉक्स दिया गया है।

सबसे महत्वपूर्ण Greta Glide Electric Scooter को चोरी से बचाने के लिए इसमें फाइंड माय व्हीकल अलार्म और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। जो इसे औरों से काफी बेहतर बनाता है।

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमत80,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
2.भारत में लॉन्चफरवरी 2022
3.बैटरीलिथियम आयन बैटरी
4.बैटरी रेंज100 किमी/चार्ज
5.बैटरी चार्जिंग समय2.5 से 3 घंटा
6.स्कूटर राजिस्ट्रेशनहाँ
7.स्कूटर कलरसात कलर में उपलब्ध
8.इंजनइलेक्ट्रिक
9.Online BookingBooking

यह भी पढ़ें:


FAQs – Greta Glide Ev Scooter Review

Q. ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस कितना है?

Ans: ग्रेटा ग्लाइड स्कूटर बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 80,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसकी कीमत आगे चलकर बढ़ सकती है।

Q. ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग कैसे करें?

Ans: ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर प्री बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। आप ग्रेटा ग्लाइड के ऑफिसियल साइट पर विजिट करके इसे बुक करा सकते हो।

Q. ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्या है?

Ans: ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Greta Glide Electric Scooter Price, Range, Specification 2022 – Hindi | ग्रेटा ग्लाइड  इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment