How to convert diesel vehicles to electric vehicles, electric vehicles scope in India, conversion cost of diesel vehicles to electrical vehicles, the warranty period of conversion vehicles, electric vehicles cost replacement, How to convert diesel vehicles to electric vehicles, डीजल, पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में कैसे बदले, process, cost, timing
अपने पुराने डीजल वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन में आसानी से बदलाव सकते है।
ऐसा कर आप नए इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने से बच सकते हैं जिसे आपका पैसा काफी ज्यादा बच सकता है।
Convert Diesel, Petrol Vehicles into Electric: आजकल पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है, इससे लोगो के बजट पर भी काफी ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। लोग एक बार अपनी गाड़ी लेकर निकलते है तो अधिकतम काम निपटाने के सोचते हैं ताकि उनका बजट न बिगड़े। इसलिए आजकल लोगो का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनो की ओर ज्यादा दिख रहा है।
यदि आप सभी के पास पहले से कोई वाहन है और वह डीजल या पेट्रोल से चलता है तो आप बिना अपना वहाँ बदले उसे इलेक्ट्रिक वाहन में बदल सकते हैं. आइये जानते हैं हम आखिर डीजल, पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में कैसे बदले (How to Convert Diesel, Petrol Vehicles to Electric Vehicles).
How to Convert Diesel, Petrol Vehicles to Electric Vehicles, process, cost, timing
सबसे पहले हम जानते हैं की इलेक्ट्रिक वाहन क्या है? और लोगों के बीच आजकल इतनी लोकप्रियता क्यों हो गयी है.
इलेक्ट्रिक वाहन क्या है ? ( What is electric vehicle)
अगर आसान शब्दो मे बताया जाय तो यह भी साधारण वाहनो की तरह ही होती पर इसमे इंधन(Petrol, Diesel) के जगह पर बैटरी के इस्तेमाल किया जाता है। अगर इस बैटरी को एक बार चार्ज करते हैं तो कुछ दूरी आसानी से तय कर सकते है। बस इस इलेक्ट्रिक वाहन में यह ध्यान देने योग्य बातें है कि आपका बैटरी कितना शक्तिशाली है, जितना ज्यादा आपका बैटरी शक्तिशाली होगा, उतना ज्यादा आपके गाड़ी का रेंज होगा।
साधारण वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में कैसे बदले (How to convert simple vehicles to electric vehicles)
अगर आपके पास भी साधारण गाड़ी है औऱ औऱ आप भी इस बढ़ते पेट्रोल, डीज़ल के दाम से परेशान है तो आप अपने गाड़ी को इलेक्ट्रिक गाड़ी में आसानी से बदलवा सकते हैं। क्योंकि रोज रोज इलेक्ट्रिक वाहनो का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि सिंपल गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन कुछ ज्यादा महंगे होते हैं। अगर आप नए इलेक्ट्रिक वाहन लेने में सक्षम नही है तो कोई बात नहीं, आप अपने पुराने गाड़ी को ही इलेक्ट्रिक गाडी में आसानी से बदलाव सकते है।
आज के इस पोस्ट में यही बताने वाले है कि सिंपल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में कैसा बदला जा सकता गया। इसके लिए बाजार में बहुत सारी कंपनियां मौजूद है जो आपके साधारण वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन में बदल सकते है।
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का प्रोसेस क्या है ( what is the process of making electric vehicles)
सबसे पहले पुराने गाडियो की बॉडी को खोलकर उसमे नया मोटर, कंट्रोलर, रोटर और चार्जजेबल बैटरी लगाया जाता है। आप जितना किलोवॉट का मोटर लगवॉएँगे उसी प्रकार आपको बैटरी भी लगानी पड़ेगी। इसके साथ साथ इसमे चार्जजेबल बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जिंग सॉकेट भी लगया जाता है। साथ ही इसमे एक डिस्प्ले भी लगया जाता है जिसपर बैटरी का स्टेटस और स्पीड बताता रहता है।
इलेक्ट्रिक वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन में कराएं कंवर्ट (convert here)
फिलहाल हैदराबाद को दो कंपनी एट्रियो इट्रायो (Etrio) और नार्थवेएमएस (Northwayms) इस काम को बखूबी कर कर दिखा रही है। ये दोनों कंपनी का दावा हैं कि ये कोई भी मॉडल, कोई भी पेट्रोल, डीजल वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन में आसानी से बदल सकते है। इनका कहना है कि सारी वाहनों में लगभग एक तरह की ही इलेक्ट्रिक किट को इस्तेमाल किया जाता है और इसे आसानी से बदला जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इनके पास काफी ज्यादा संख्या में संतुष्ट ग्राहक भी हैं।
इन कंपनी से संपर्क कैसे करे( How to make contact with these companies)
अगर आप भी अपने पुराने वाहन जो इलेक्ट्रिक वाहन में बदलवाना चाहते है तो इनसे एक बार जरूर संपर्क करे। आप इन कंपनियों से कई कांटेक्ट कर सकते है मैं यहीं बताने वाला हूँ। चलिए जानते है विस्तार से
- सबसे पहले आपको इन कंपनियों के official site पर जाना होगा
- Official site पर जाने के बाद वहाँ पापको बहुत सारे ऑप्शन दिख जाएंगे।
- उनमे से एक पर आपको create an account पर जाना होगा
- Account create करते समय आपसे mobile number, email id, address….ये सब मांगेगा।
- इसके बाद account बन जाने के बाद लोगों करे।
- लॉगिन करने के बाद आप अगर आप भी अपने पुराने वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलवाना चाहते है तो कांटेक्ट कर सकते गई और अपनी बात को रख सकते है।
ऊपर की दी गई बातो को से आप यह समझ गए होंगे कि इनसे कैसे संपर्क कर सकते हैं।
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में खर्च कितना लगेगा?( total expenditure cost)
आपको बता दे कि पुराने पेट्रोल, डीजल वाहनो को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने के लिए कई सारे पार्ट्स बदलने पड़ते है। जैसे में मोटर, कंट्रोलर, रोटर और चार्जजेबल बैटरी। इसके साथ साथ अलग अलग तरह के इलेक्ट्रिक किट , डिस्प्ले का भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप 20 किलोवाट इलेक्ट्रिक बैटरी और 12 किलोवाट की लीथियम- आयन बैटरी इनस्टॉल करवाते है तो आपको 4 लाख तक का खर्च आ सकता गई। ऐसा ही अगर आप 20 किलोवाट का लगांवना चाहते है तो आपको 5 लाख तक भी लग सकते है।
5 साल तक वारंटी भी देती है ये कंपनियां ( 5 years warranty)
इन जैसे पुराने वाहनो को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने वाली कंपनिया अपने यहाँ से कन्वर्ट की हुई वाहनो पर 5 साल तक वारंटी भी दे रही है। अगर आप इन जैसो कंपनियो से अपने पुराने वाहनो को इलेक्ट्रिक वाहन में चेंज करवाएं है तो आपको ये कंपने उस वाहन पर 5 साल का वारंटी दे रही है।
यह पढ़ें:- इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के टैक्स बेनिफिट्स
अगर इन 5 सालो में आपके इलेक्ट्रिक वाहन की कोई भी पार्ट्स खराब होती है तो आप उसे आसानी से बदलवा सकते है। इसके साथ साथ आप इन कंपनियों के 5 साल तक इलेक्ट्रिक वाहनो पर सर्विसिंग भी ले सकते है। इसके साथ साथ इसतेमाल किये गए सारे कीट और सामान पर वारंटी सर्टिफिकेट भी देती है।
जबरदस्त माइलेज (maximim milege)
जी हाँ, अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन में 12 किलोवाट का lithum- ion बैटरी का इस्तेमाल करते है तो आपको 70- 80 किलोमीटर का माइलेज आसानी से मिलता है और अगर 22 किलोवाट का lithum- ion बैटरी का इस्तेमाल करते है तो आपको 150-180 किलोमीटर तक का माइलेज मिल सकता है वो भी सिंगल चार्ज पर। इसके बाद आपको फिर से चार्ज करने की आवश्यकता होगी।
इलेक्ट्रिक वाहनो की माइलेज कैसे बढ़ाएं ( How to increase milege in electric vehicles)
नीचे कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स दिए गए है जिसे आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन पर इस्तेमाल कर इसकी माइलेज काफी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।
- स्पीड और गियर को सही से इस्तेमाल करें
- ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन को स्विच ऑफ कर दे
- लो आरपीएम(RPM) पर चलायें
- फ़ास्टटैग जरूर लगवाए
- एयर फ़िल्टर और स्पार्क प्लग को साफ रखकर
- समय पर सर्विसिंग अवश्य करवाएं
- जरूरत पर ही AC चालू करें
- टायर प्रेशर संतुलन रखें
पेट्रोल , डीजल की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन से होगी ज्यादा बचत (More Profits as compared to petrol, diesel vehicles)
अगर आप भी अपने वाहन को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करवाते है तो आपको लगभग 1 किलोमीटर पर लगभग 74- 75 पैसे का खर्च आता है। यानी 100 किलोमीटर पर लगभग 74-75 रुपये। अगर आप पेट्रोल , डीजल वाहन से सफर करते है तो आपको 100 किलोमीटर में लगभग 500 से 550 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। ऐसा कर आप अपना काफी ज्यादा पैसा बचा सकते है।
इंडिया में इलेक्ट्रिक वाहनो का बढ़ता बाजार और ट्रेंड( Electrical Vehicles growing in India)
आजकल पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है इससे लोगो के बजट पर भी काफी ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोग नए विकल्प तलाश रहे है और लोग ईवी इंडस्ट्री की ओर आकर्षित कर रही है। क्योंकि ईवी इंडस्ट्री एक लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प है।
इसलिए सारे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री धीरे धीरे ईवी इंडस्ट्री की ओर रुख कर रहे है। हर दिन ईवी इंडस्ट्री लोगो को लुभाने के लिए नया नया ऑफर्स लाती रहती है। यहां तक कि कुछ कंपनिया ईवी vehicles खरीदने पर काफी ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। ईवी इंडस्ट्री को सरकार के द्वारा में काफी प्रोत्सहित किया जा रहा है और लोगो से अपील भी की जा रही है आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल ही खरीदे।
इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार की नीतियां (Government Policy On Electric Vehicles)
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है। आये दिन तरह तरह की पॉलिसीस और नीतियां ला रही है ताकि लोगो की रुचि इलेक्ट्रिक वाहनो की ओर ज्यादा बढ़े। हाल में ही दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनो पर 5% की अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की है। मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनो पर कई तरह की पॉलिसीज और नीतियां लाई है।
2022-2023 की बजट में भी निर्मला सीतारमन ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी(Battery Swapping Policy) पेश की है ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी चार्जिंग की समस्या को खत्म किया जा सके। उम्मीद है आने में दिनों में (In Future) सरकार इस पर और कई कदम उठा सकते है ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सके।
इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग के फ़ायदे (Advantage of electric vehicle)
- इको फ़्रेंडली यानी वातावरण में कोई भी प्रदूषण नही फैलता है।
- आप इलेक्ट्रिक वाहनो का उपयोग कर काफी ज्यादा पैसा बचा सकते है।
- इलेक्ट्रिक वाहनो से किसी प्रकार की कोई शोर(noise) भी निकलती।
- बार- बार पेट्रोल, डीज़ल भरवाने से छुटी, आप इलेक्ट्रिकल वाहन को एक बार चार्ज करके 150-200 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकते है।
- आने वाले दिनों में इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ेगी इसकी पूरी उम्मीद है।
- लागत और उत्सर्जन को कम करता है
यह भी पढ़ें:
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q. क्या इलेक्ट्रिक व्हीकल का कोई भविष्य है?
Ans: जी हाँ, अगर आप यह सोचते है कि इलेक्ट्रीक व्हीकल का कोई भाविष्य नही है तो आप गलत सोच रहे हैं। दिन प्रतिदिन इसकी ट्रेंड बढ़ती ही जा रही है। सरकार की तरफ से भी इलेक्ट्रिक वाहनो को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। इसलिये इलेक्ट्रिक वाहनो का भविष्य काफी ज्यादा अच्छा है।
Q. क्या इलेक्ट्रिक व्हीकल कामगार है?
Ans: जी हाँ, यह बिल्कुल ही कामगार है। ऐसा कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनो में सिर्फ बैटरी प्रॉब्लम ही होती है, पर उसे भी आसानी से ठीक किया जा सकता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि कैसे आप अपने पुराने डीजल, पेट्रोल वाहनो को इलेक्ट्रीक वाहन में बदल सकते है। साथ में यह भी बताया कि हम इसे कहाँ से बदलवा सकते, इलेक्ट्रिक वाहन काम कैसे करता है, इसकी खासियत, इलेक्ट्रिक वाहन बनवाने में लागत क्या आएगा।
आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह पोस्ट डीजल, पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में कैसे बदले | How to Convert Diesel, Petrol Vehicles to Electric Vehicles काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुचाने का प्रयास किया है। इसके साथ -साथ आप ecovahan.com पर रेगुलर visit करते रहे क्योंकि मैं इस साइट पर ऐसे ही इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी हर छोटी, बड़ी अपडेट लाता रहता है।
यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।
Note: यदि आप कोई भी नई व्हीकल खरीदने का प्लान कर रहे हैं एक बार इलेक्ट्रिक व्हीकल को ध्यान में रखकर गंभीरता से जरूर सोचे।
धन्यवाद:)