7 Best Range Electric Bikes in India 2023 | टॉप बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक बाइक्स लिस्ट

Top 7 Best Range Electric Bikes in India 2022, Showroom prices, specifications, range, colors, variant, charging and Battery Backup, टॉप बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक बाइक्स लिस्ट, Best Range Electric Bikes in Hindi


इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड रोजाना बढ़ती ही जा रही है और ऐसे में वाहन निर्माता कंपनी के ऊपर भी ये दायित्व बनता जा रहा है कि कैसे आखिर लोगों के बीच अपना स्वामित्व बनाया जाए। ये भी ख्याल रखना होता है कि कैसे बेस्ट से बेस्ट फीचर्स कम कीमत में ग्राहकों को दिया जाए। इस पोस्ट में हम सभी देखने वाले हैं बेस्ट टॉप रेंज इलेक्ट्रिक बाइक्स इन इंडिया (Top Best Range Electric Bikes in India 2022 Hindi).

Top Best Range Electric Bikes prices, specifications in India 2022

नीचे कुछ टॉप बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक बाइक्स लिस्ट दी गयी है इसके साथ उसके तमाम फ़ीचर्स और प्राइस वैल्यू भी दी गयी है। अब इनमें से कौन की बाइक आपकी पहली पसंद बनने वाली है जरूर देखें।

1. Revolt RV 400 Electric Bike (रीनॉल्ट आरवी 400)

Best Range Electric Bikes in Hindi
Revolt RV 400 Electric Bike

हाल ही में Revolt RV 400 बाइक को लॉन्च किया गया। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है। Revolt RV 400 E-Bike को 2 वेरिएंट और 3 कलर में लांच किया गया जो दिखने में काफी आकर्षक है। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक की बताई गई है। इसकी चार्जिंग स्पीड भी अच्छी है इस बाइक को 4.5 घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है और मार्किट  कीमत  इस बाइक की 116027 रुपये एक्स शोरूम में है।

SpecificationRevolt RV 400
Range150 KM
Top Speed85 Kmph
Motor Power3 KW
Battery Capacity3.24 KWh
Charging Time4.5 hour
Front SuspensionFork
Rear SuspensionMono-shock suspension
Driving ModesEco Mode, Normal Mode, Sports Mode
Price1.16 Lakh
Official Websitehttps://www.revoltmotors.com/rv400

2. Komaki Ranger Electric Bike (कॉमिक रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक)

Best Range Electric Bikes in Hindi
Komaki Ranger Electric Bike

Komaki Ranger Electric Bike की सबसे खास बात इसकी रेंज है, इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज हो जाने पर 180-220 किलोमीटर तक जा सकती है। Komaki Ranger को एक ही वेरिएंट के साथ मार्किट में लांच किया गया है लेकिन इसे 3 अलग अलग कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी शानदार लुक काफी आकर्षक दिखती है।

Komaki Ranger की कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 1,68000 रुपये एक्स शोरूम है। इसके अलावा इस क्रूजर बाइक में 4kW का बड़ी बैटरी पैक दिया गया है जो कि वाकई में काफी आकर्षक है।  Komaki Ranger को चलाने के लिए 4000 वॉट की मोटर दी गई है जो इसकी कैपेसिटी के अनुकूल है।


3. Revolt RV 300 Electric Bike (रीनॉल्ट आरवी 300)

Best Range Electric Bikes in Hindi
Revolt RV 300 Electric Bike

रेनॉल्ट कंपनी के तरफ इस शानदार Revolt RV 300 Electric Bike को एक वेरिएंट और 2 अलग अलग कलर में लांच किया गया है। Revolt RV 300 इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र एक बार चार्ज करने के बाद इसे 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

कंपनी की तरफ से रीनॉल्ट आरवी 300 की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक का दावा किया जा रहा है। इसकी चार्जिंग कैपेसिटी भी दमदार है, इस Revolt RV 300 इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र 4-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस बाइक की कीमत 1,04019 रुपये एक्स शोरूम है।


4. Kabira Mobility KM 4000 Electric Bike (कबीरा मोबिलिटी केएम 4009)

Best Range Electric Bikes in Hindi
Kabira Mobility KM 4000 Electric Bike

यह शानदार बाइक Kabira Mobility KM 4000 को मात्र एक बार चार्ज कर देने पर 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वाहन निर्माता द्वारा कबीरा मोबिलिटी केएम 4009 की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक का दावा किया जा रहा है। इस बाइक में सुपर फास्ट चार्जर दिया गया जिसके कारण यह बाइक मात्र 2 घंटा 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। बैटरी बैकअप काफी शानदार है और इसकी प्राइस रेंज की बात करें तो इनकी एक्स शोरूम कीमत 1.36 रुपये है।

SpecificationKabira Mobility 4000
Range150 KM
Top Speed120 Kmph
Motor Power5 KW
Battery Capacity4.4 KWh
Charging Time6 hours 30 minutes
Front Suspension
Rear Suspension
Driving ModesEco Mode, Normal Mode, Sports Mode
Price1.36 Lakh
Official Websitehttps://www.kabiramobility.com/

5. Odysse EvoQis Electric Bike (इलेक्ट्रिक बाइक)

Best Range Electric Bikes in Hindi
Odysse EvoQis Electric Bike

इस बाइक को एक शानदार वेरिएंट और 5 अलग अलग कलर वैरिएंट के साथ लांच किया गया है। Odysse EvoQis Electric Bike को मात्र सिंगल चार्ज के साथ 140 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। Odysse EvoQis को फुल चार्ज होने में 6 घंटे तक का समय लगता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 158163 रुपये है।


6.Tork Kratos R Electric Bike (इलेक्ट्रिक बाइक)

Best Range Electric Bikes in Hindi
Tork Kratos R Electric Bike

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज होने पर 180 किलोमीटर तक ले जा सकते है। इस बाइक को व्हाइट, ब्लू, रेड और ब्लैक , 4 शानदार कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। Tork Kratos R की टॉप स्पीड की बात करें तो इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से दौराया जा सकता है। इस बाइक की बैटरी फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे तक का समय लगाती है। इसकी कीमत 1,31449 रुपये एक्स शोरूम है।

SpecificationTork Kratos R
Range180 KM
Top Speed105 Kmph
Motor Power9 KW
Battery Capacity4 KWh
Charging Time9 Hours
Front SuspensionHydraulic Telescopic
Rear SuspensionMono Shock
Driving Modes
Price1.37 Lakh
Official Websitehttps://booking.torkmotors.com/

7. Cyborg GT 120 Electric Bike (साईबोर्ग जीटी 120)

Best Range Electric Bikes in Hindi
Cyborg GT 120 Electric Bike

Cyborg GT 120 इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज काफी शानदार है। यह बाइक मात्र एक बार सिंगल चार्ज होने पर 180 किलोमीटर तक जा सकती है। साईबोर्ग जीटी 120 की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है। निर्माता कंपनी के अनुसार इस बाइक को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। हालांकि कव फिलहाल इस बाइक की कीमत का खुलासा ऑफिसियली नहीं किया गया है। इसे अलग अलग 2 कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।


यह भी पढ़ें:


निष्कर्ष (Conclusion)

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर्यावरण के लिए बेहद ही लाभदायक हैं। इसके साथ यह बढ़ती डीज़ल, पेट्रोल की कीमतों के आगे एक अच्छा विकल्प भी है। अतः यदि आप सब भी एक बार कोई वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो एक बार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में जरूर सोचें। निश्चित तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का देश में भविष्य उज्जवल है पर लोगों के बीच मे इसकी जागरूकता भी जरूरी है।

आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह पोस्ट टॉप बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक बाइक्स लिस्ट | 7 Best Range Electric Bikes in India 2022, Showroom prices, specifications, range, colors, variant, charging and Battery Backup काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment