electric cars, top 3 electric cars in India, cheapest electric cars in India, top electric cars, electric bikes, top electric bikes, electric car updates in India, electric scope in India, Indian electric cars 2022, cheapest electric cars in India
आजकल के इस बढ़ती महगांई से हर कोई परेशान है ऐसे में डीजल, पेट्रोल के भी price में लगतार वृद्धि देखने को ही मिल रही है। इसिलए सारे cars और bikes कंपनी अपने को अपग्रेड कर electric cars एंड bikes बना रही गई। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक cars खरीदना चाहते है तो ये खास आपके लिए
आज हम आपको इस पोस्ट में इंडिया की टॉप 3 electric cars के बारे में बताने वाले है। जानेंगे इनके फीचर्स और किमत के साथ साथ बहुत कुछ। हालांकि इंडिया में electric cars की बिक्री बहुत ही कम है।
Three Cheapest Electric Cars In India 2022
1. Tata Nexon EV
कीमत– 13.99 लाख रुपये
रेंज- 312 किलोमीटर
इस कार को Tata Nexon EV ने लौंच किया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सिंगल चार्ज पर 306 किमी तक चल सकता है। इस electric कार में Ziptron technique के सहारे पावर सप्लाई किया जाता है। आपको बता की इसका इंजन 129 पीएस की पॉवर और 245 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। अगर कीमत की बात करे तो लगभग 13.99 लाख रुपये है। Tata Nexon EV का कहना है की महज कुछ ही सेकंड में यह 100km की speed पकड़ लेती है।
2. Mahindra E-Verito
कीमत– 10.15 लाख
रेंज– 181 किलोमीटर
इस electric car को महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के द्वारा बनाया गया है। कंपनी का दावा है ही सिंगल चार्ज में यह 181 किमी तक का सफर तय कर सकता है। इस Mahindra E-Verito कार में 288MAh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसे आप डीसी फास्ट चार्जर से महज 1 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वही कीमत की बात करे तो लगभग 10.15 लाख है। अगर लुक की बात करे तो लुक भी सबसे शानदार है।
3 .Tata Tigor
कीमत- 11.99 लाख
रेंज- 306 किमी
Tata Tigor का नाम electric carsindustries में सबसे पहले आता है।क्योंकि इसका रेंज और इलेक्ट्रिक कार की तुलना में काफी ज्यादा है। इस electric कार में Ziptron technique के सहारे पावर सप्लाई किया जाता है। अगर चार्जिंग की बात करे में इसे आप दस फास्ट चार्जिंग से केवल 65 मिनट में चार्ज हो सकती है। अगर रेंज की बात करे तो सिंगल चार्ज में यह Tata Tigor 306 किमी तक का सफर आसानी से पूरा कर सकता है।
यह भी पढ़ें:
सारांश (Last Word)
अतः यदि आप कोई भी नई व्हीकल खरीदने का प्लान कर रहे हैं एक बार इलेक्ट्रिक व्हीकल को ध्यान में रखकर गंभीरता से जरूर सोचे।
हमने इस पोस्ट ये हैं भारत की 3 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जानें पूरी डिटेल्स के माध्यम से सटीक जानकारी आप सभी तक पहुचाने का प्रयास किया है। आशा करता हूँ आप सभी को हमारा यह पोस्ट काफी हद तक पसंद आया होगा।
यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।
धन्यवाद:)