सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज, लांच | Simple ONE Electric Scooter Price, Range, Speed, Booking 2023

Simple ONE Electric Scooter Price, Range, Speed, color varient Book Online – Hindi, Simple Energy, सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, सिंपल ओने इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, EMI, हिंदी


Simple One Electric Scooter Hindi: लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर के जागरूकता लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी भी लगातार ग्राहकों के हित में नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं। बीते दिनों भारत में दो नए जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया और ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर पूर्ण रूप से भारतीय कंपनी के द्वारा निर्मित हैं।

पहली है बेंगलुरु की वाहन निर्माता कंपनी Simple Energy जिनका पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One Scooter और दूसरी है ओला जिनका पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1, दोनों की इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब चर्चा का विषय रहा है। खबरें की मानें तो लॉन्च के 4 दिनों के भीतर 30,000 से ज्यादा यूनिट Simple One Electric Scooter की Online Booking हो चुकी है।

आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बेंगलुरु की वाहन निर्माता कंपनी द्वारा निर्मित Simple One electric scooter के बारे में हिंदी में। आइए जानते हैं Simple One electric scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। जानते हैं सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, डिटेल, कीमत, रेंज, माइलेज, बुकिंग ऑनलाइन के बारे में..


Simple Energy ONE Price, Range, and Top Speed – Hindi

Simple Energy ONE Price
Price Rs. 1,09,999
Range 236 Km/Charge
Top Speed105 km/h

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च होते के साथ कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं जैसे मात्र लॉन्च के 4 दिनों के भीतर 30,000 से ज्यादा यूनिट का ऑनलाइन बुक होना। आप सिंपल वन को महज 1947 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस यह सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों की पहली पसंद बन गई है। इसका टक्कर ओला और ऐथर समेत अन्य इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों के साथ है।

Simple Energy One Price (कीमत)

SpecificationDetails
कीमतRs.1,09,999 से शुरुआत

सिंपल एनर्जी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत Rs.1,09,999 से शुरुआत होती है। इसके कलर वेरिएंट, मॉडल्स और शोरूम लोकेशन के अनुसार कीमत थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की यह कीमत सारे गवर्नमेंट इंसेंटिव और राज्य सब्सिडी मिलाकर है। जिसमें FAME 2 incentive and state subsidy) भी शामिल है। इसके अलावा अलग अलग स्टेट में EV policies की वजह से कीमत में अंतर दिख सकता है। सिंपल वन की कीमत Ola S1 Electric Scooter की शुरुआती कीमत के मुकाबले ज्यादा है। 

Simple Energy One Electric Scooter Range (रेंज)

सिंपल एनर्जी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की बात करें तो इसका रियल रेंज  236 Km सिंगल चार्ज पर बताया जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सिमम टॉर्क 72 Nm के साथ उपलब्ध है।

Simple Energy ONE Electric Scooter Top speed (टॉप स्पीड)

सिंपल वन स्कूटर सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकती है। इसके साथ ही 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.95 सेकेंड में पकड़ लेता है।

आपको बता दें की The Simple ONE स्कूटर में 4.5 KW का पावर का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। जो की Gradeability 20° के साथ उपलब्ध है। इसकी मोटर 72 Nm का टार्क जनरेट करती है।

Simple Energy One Scooter Color Varient (कलर वेरिएंट)

Simple One Electric Scooter को भारत अलग अलग कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें ब्रैजन ब्लैक, ऐज्योर वाइट, ब्रैजन वाइट और रेड जैसे 4 कलर ऑप्शन शामिल हैं।इसकी कीमत रखी गई है 1,09,999 रुपये जिसमें FAME 2 इनक्लुडेड है। 

Simple One Electric Scooter Online Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

जैसा कि मैंने आपको बताया Simple One electric scooter शुरुआती 1,09,999 रुपये  कीमत के साथ उपलब्ध है। यदि आप भी यह स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Rs.1947 (Refundable) के साथ आपको सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनलाइन बुकिंग करना पड़ेगा। आप कंपनी के ऑफिशियल साइट से बुकिंग के सकते हैं।

Simple One electric scooter official website:- Click Here

आपको बता दें की Simple One में लगी पावरफुल बैटरी को मात्र 1 घंटा 5 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसका मतलब यह की आप बड़ी आसानी से इस स्कूटर को अपने घर पे चार्ज कर सकते हैं।

Simple One Specification with Full Details – हिंदी में

imple One Electric Scooter Hindi
Simple One Electric Scooter
No.FeaturesDetails
1.Top Speed105 km/h
2.Range236 km/charge
3.Kerb Weight110 kg
4.Peak Motor Power4500 W
5.Motor TypeBLDC Electric Motor
6.Motor Warranty3 Years
7.Charging Time1 hour 5 minutes
8.Charger TypePlug point with a portable charger
9.Suspension TypeMono Shock Suspension
10.Max Torque72 Nm
11.Color OptionsBrazen Black, Namma Red,
Azure Blue, Grace White

यह भी पढ़ें:


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Simple ONE Electric Scooter Price, Range, Speed, Booking 2023 | सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर – Hindi काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

Q1. क्या सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी दिया गया है?  

Ans: हाँ इसमें रिमूवेबल बैटरी की आप्शन दी गयी गयी है, यूजर अपनी स्वेक्षा से जरूरत पड़ने पर बैटरी स्वैपिंग भी कर सकता है.

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment