Bajaj Chetak Electric Scooter Price, Range & Booking 2022 | बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर – Hindi

Bajaj Chetak Electric Scooter (बजाज चेतक), Price, Range, Specification, Review, Range, Speed, color varient, Book Online, Hindi, बजाज चेतक कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


Bajaj Auto ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak Electric Scoooter को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक एक रेट्रो-स्टाइलिंग वाला स्कूटर है, जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है। दरअसल बजाज चेतक एक प्रीमियम प्रॉडक्ट होगा, इसमें कई जगहों पर हाई क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जैसे जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है। सारे ऑटोमोबाइल कंपनियां ईवी वाहन की तरफ रुचि दिखा रही है और ईवी मॉडल्स को तैयार करने में लगी हुई है। ये सारी ऑटोमोबाइल कंपनियां जानती है यदि उन्होंने ट्रेंड को फॉलो नहीं किया और ईवी व्हीकल बनाने में नहीं लगी तो वो बहुत ही पीछे रह जायेंगे। आने वाले समय में सिर्फ ईवी वाहनों का ही क्रेज रहेगा।

आज हम आपको इस पोस्ट में हम सब जानेंगे Bajaj Chetak Electric Scooter Price, Range, Speed and Launch Date in India 2022 और इसके सारे शानदार फीचर्स के बारे में।


Bajaj Chetak Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

Bajaj कंपनी द्वारा पेश की गई यह बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। फिलहाल इस ईवी स्कूटर की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक एक प्रीमियम प्रोडक्ट और रेट्रो-स्टाइलिंग वाला स्कूटर। यह दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है। Bajaj Chetak शानदार एंड अट्रैक्टिव लुक वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो इसे औरों से बेहद खास बनाता है।

Bajaj Chetak Electric Scooter Range, Battery (रेंज, बैटरी)

अपकमिंग Bajaj Chetak Electric Scooter में 4kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इसके साथ ही IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी का पैक भी दिया गया है। इसकी बैटरी रिमूवेबल नहीं है, यानी इसे स्कूटर से बिलकुल भी निकाला नहीं जा सकता है और यह बैटरी स्वैपबल भी नहीं हैं।

वाहन निर्माता बजाज कंपनी का दावा है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक का रेंज देगा। इसके साथ ही इसकी चार्जिंग स्पीड नॉर्मल है, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में कम से कम 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

Bajaj Chetak Electric Scooter Price Hindi ( कीमत )

यदि Bajaj Chetak Electric Scooter price (कीमत) की बात करें तो यह काफी बजट में होने वाला है। अलग अलग स्टेट में इस स्कूटर की कीमत में चेंज दिखने को मिल सकता है। इसके क़ीमत (बदलाव संभव) और बेस वरिंट्स की जानकारी नीचे दी गई है…

(Pune and Bangalore Chetak Price)

Premium:₹ 120 000/-
Urbane:₹ 115 000/-​

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की लागत को कम रखने के लिए इसमें रियर ड्रम ब्रेक और टीएफटी की जगह साधारण डिजिटल डिस्प्ले जैसे पार्ट्स को शामिल किया गया हैं। इसके साथ साथ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर FAME II सब्सिडी के लिए भी योग्य है। और आप अपने राज्य के सब्सिडी अनुसार इसके कीमत में लाभ उठा सकते हैं।


Bajaj Chetak Electric Scooter Colour Option (कलर वैरिएंट)

निर्माता कंपनी ने इस Bajaj Chetak Electric Scooter को कई सारे अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध कराया है। इसके कई कलर ऑप्शन मौजूद है, लोग अपने पसंद के अनुसार कलर ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसे की..

  • Citrus Rush
  • Cyber White
  • Brooklyn Black
  • Hazelnut
  • Indigo Metallic
  • Velluto Russo

Availability Of Bajaj Chetak Electric Scooter in India – Hindi

बजाज अपने इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak EV को बेचने के लिए अपने मौजूदा नेटवर्क का फूली इस्तेमाल करेगा। इसे एक चरणबद्ध तरीके से बाजार में उतारा जाएगा। आपको बता दें की फिलहाल अभी बजाज चेतक का शोरूम भारत के बड़े बड़े शहरों में ही मौजूद है और इसे आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश जारी है।


Bajaj Chetak Electric Scooter Launch Date India (लॉन्च डेट)

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 16 अक्टूबर 2021 को पेश किया था। लेकिन चेतक स्कूटर की लॉन्चिंग 14 जनवरी 2022 को किया गया। यह सबसे पहले पुणे शहर में बेचा जाएगा, इसके बाद ही बैंगलोर और अन्य मेट्रो शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके आकर्षक लुक जबसे लोगों ने देखा है, यह दोपहिया वाहन सेगमेंट में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Bajaj Chetak Electric Scooter Online Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

जैसा की मैंने आपको बताया इस Bajaj Chetak Electric Scooter की बेस वेरिएंट की कीमत लगभग ₹1.15 लाख से लेकर 1.20 लाख रुपये तक की है। Bajaj Chetak Electric Scooter Online Booking भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक लोग बजाज के ऑफिसियल साइट पर विजिट करें ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।

Bajaj Chetak Official Site: https://www.chetak.com/


Bajaj Chetak Electric Scooter Specification With Full Details – हिंदी में

Bajaj Chetak Electric Scooter
Bajaj Chetak Electric Scooter

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर कई सारे शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्पीडोमीटर लगाया गया है। इसके साथ ही इसकी कर्वी बॉडीवर्क, मल्टी-स्पोक वील्ज और कॉन्टर्ड सीट वर्क डिजाइन और लुक को बेहद शानदार बनाते हैं। इसमें शानदार स्विचगियर, फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल कंसोल का भी इस्तेमाल किया गया है।

आपको बता दें की बता दें की Bajaj Chetak Electric Scooter में की-लेस इग्निशन है। यह चेतक स्कूटर मोबाइल एप के जरिए पूरी तरह से कनेक्टेड हो जायेगा। स्कूटर के फ्रंट में हेडलैंप्स के करीब एक ओवल LED स्ट्रिप दी गई है। बजाज चेतक छह आकर्षक रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है।

यदि कुछ प्राइम कवरेज की बात करें मार्केट में Bajaj Chetak Electric Scooter का मुकाबला ओकिनावा आई-प्रेज और अथर 450 जैसे शानदार स्कूटर से होगा।

बजाज चेतक स्पेसिफिकेशन

S.No.Specification Details
1.EngineElectric
2.Battery charging time5 घंटे
3.Power4,080 W
4.TransmissionAutomatic
5.Riding Range85-95 Km
6.Top Speed70 Kmph
7.बैटरी की क्षमता3 kWh
8.बैटरी के प्रकारLithium Ion
9.ब्रेकड्रम + डिस्क
10.सामने वाली टायर90/90 17 Tubeless
11.पीछे वाली टायर90/100Tubeless
12.Warranty70000 km, 7 YEARS*
13.Battery Warranty50000 km, 3 years
14.गियर्सAutomatic
15.लंबाई/चौड़ाई/ऊंचाई1970/ 745/1145 mm

यह भी पढ़ें:


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Bajaj Chetak Electric Scooter Price, Range & Booking 2022 | बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर – Hindi काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment