{Top}10 बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक साइकिल | Best Range Electric Cycles in India 2023 – Hindi

Top 10 Best Range Electric Bicycles (Cycles) in India 2023 List, टॉप 10 बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक साइकिल, Best Electric Bicycles in India, best electric cycle in India under 30,000, electric bicycle price in India, Top 10 Best Electric Bicycles in India price & specification, Best budget electric cycles, electric bicycle in India, electric cycle price in India (इलेक्ट्रिक साइकिल)


Best Electric Cycles (इलेक्ट्रिक साइकिल) 2023: डीजल, पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों का बजट को ही पूरी तरीक़े से बिगाड़ दिया है। ऐसी स्थिति में खासकर डेली ऑफिस जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी होने लगी है। खासकर उन लोगों को जिन्हें रोज 40 से 50 किलोमीटर का सफर तय करके ऑफीस जाना होता है। या तो वो ऑफिस अपने बाइक से जाते हैं या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से, लेकिन पेट्रोल की बढ़ती कीमत का असर तो जरूर दिख रहा है।

अब उन्हें ऑफीस जाने के लिए 1000 से 1200 रुपए तक एक्स्ट्रा जेब ढीली करनी पड़ रही है। यही एक मुख्य वजह है की अब कई लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने लगे हैं या खरीदने की सोच रहे हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने के अपने कुछ फायदे भी हैं। सबसे पहले बात करें तो इलेक्ट्रिक साइकिल का मेंटेनेंस खर्च सबसे कम होता है, देखा जाए तो सिर्फ टायर पंचर ही अलावा कुछ नहीं होता।

कम खर्चीला होने के साथ साथ यह आपकी सेहत का भी खास ख्याल रखता है और उसे बेहतर बनाता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक साइकिल से पर्यावरण को भी कोई हानि नहीं पहुँचता है। अतः इन इलेक्ट्रिक साइकिलों को खरीदने के बाद आप उच्च प्रदर्शन, उत्कृष्ट स्थिरता और मजबूत निर्माण के साथ अपनी यात्रा करते हैं। यहाँ पे कुछ Top 10 Best Electric Bicycles in India 2023 की लिस्ट उनके प्राइस और फीचर्स के साथ अपडेट की गई है।

क्या आप भी मॉडर्न बेस्ट इलेक्ट्रिक साईकल की तलाश में हैं? यदि हाँ तो क्या आप जानते हो कौन सी इलेक्ट्रिक साईकल आपके लिए बेस्ट होगा? क्या आप इन इलेक्ट्रिक साईकल को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदने की सोच रहे हैं? इन सारे सवालों के जवाब आपको एक ही पोस्ट में मिल जाएंगे। आइये देखते हैं टॉप 10 इलेक्ट्रिक साइकिल इन हिंदी (Top 10 Best Electric Bicycles in India 2023) की लिस्ट और Best Electric Bicycles prices, range के बारे में भी जानते हैं।

देखा जाए तो बीते कुछ महीनों में भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के सेगमेंट के लगातार तेज़ी से विस्तार होते हुए दिख रहा है। ऐसे में वर्ष के दौरान कई इलेक्ट्रिक स्कूटर, कई इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल और कई इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च हुई हैं, लेकिन क्या आप लेटेस्ट बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिलों के बारे में जानते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल (best electric cycle in India) के बारे में बताने जा रहे हैं जो मात्र एक सिंगल चार्ज में बेहतर ड्राइविंग रेंज देती है। और तो और इनकी प्राइस रेंज भी काफी कम है। एक नज़र डालते हैं भारत के Top 10 Best Electric Bicycles (इलेक्ट्रिक साइकिल) के बारे में जिसे आपको खरीदना चाहिए!


Top 10 Best Electric Cycles (इलेक्ट्रिक साइकिल) in India 2023, price, range, specification

भारत में बीते एक साल के दौरान इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के सेगमेंट में तेजी से विस्तार हुआ है. इस दौरान कई इलेक्ट्रिक स्कूटर, कई इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल और कई इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च हुई हैं, लेकिन क्या आप लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिलों के बारे में जानते हैं. नीचे कुछ ऐसे ही टॉप 10 best electric cycle list 2023 दी गयी है।

No.Brand NamePrice Range
1.Hero Lectro Electric BikeRs. 1.35 Lakh
2.DMW Electra Electric CycleRs. 35,000
3.TRIAD E5 Electric Pedelec BicycleRs.31,999
4.NIBE Motors Electric BicycleRs 36,666
5.Geekay Ecobike Fat Mountain Tyre Electric BicycleRs.47,000
6.Nuze S3 Electric CycleRs.38,103
7.Nuze i1 Electric CycleRs.30616
8.Toutche Electric Heileo M100 Electric CycleRs.49,900
9.EMotorad EMX Electric CycleRs.54,999
10.LightSpeed Glyd Electric CycleRs.36,000
TOP 10 best electric cycle list 2023 in India

1. हीरो लेक्ट्रो इलेक्ट्रिक बाइक (Hero Lectro Electric Bike)

Hero Lectro Electric Bike
Hero Lectro Electric Bike
Best Electric Bicycles in India 2022

Hero Lectro (हीरो लेक्ट्रो) ने भारत में इलेक्ट्रिक साइकिलों की अपनी एक नई रेंज पेश की है। हीरो लेक्ट्रो, हीरो साइकिल्स का ही ई-साइकिल ब्रांड है। हीरो ई-साइकल की ब्रांडिंग की रेंज तीन श्रेणियों- Commuter (कम्यूटर), Fitness (फिटनेस) और Leisure (लीजर) में देखी गयी है। ये सारे साइकल्स iSmart फीचर या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है।

हीरो ई-बाइक में राइडर को सवारी के चार तरीकें से चुनने का विकल्प दिया जाता है – आराम के लिए रेगुलर पेडल मोड, इलेक्ट्रिक बूस्ट के साथ Pedalec मोड, Throttle मोड में ट्विस्ट और ग्लाइड, और Cruise मोड, इस मोड में लगभग 6 किमी प्रति घंटा का स्पीड दिया जाता है।

हीरो इलेक्ट्रिक साइकल्स की प्राइस रेंज अलग अलग मॉडल के साथ अलग अलग शुरुआत होती है। Hero Lectro ई-बाइक लिथियम-आयन बैटरी और स्मार्ट ईडीयू के साथ आती है। इस ई बाइक में राइडर को सवारी के चार तरीकों से चुनने का ऑप्शन दिया जाता है। Select a Hero Lectro Electric bike to know the latest offers in your city, prices, variants, specifications, pictures, mileage and reviews.

Hero Lectro Bikes Price (February 2023) in India

Hero Lectro Cycle Bike ModelEx-showroom Price
Hero Lectro Electric EHX20Rs. 1.35 Lakh
Hero Lectro Electric F6iRs. 54,999
Hero Lectro Electric C3Rs. 28,999
Hero Lectro Electric C4Rs. 28,999
Hero Lectro Electric C5Rs. 30,999
Hero Lectro Electric C6Rs. 34,999
Hero Lectro Electric ClixRs. 28,999
Hero Lectro Electric KinzaRs. 28,999
Hero Lectro Electric C5iRs. 34,999
Hero Lectro Electric Clix 7SRs. 31,000
Hero Lectro Electric Kinza 7SRs. 31,000
Hero Lectro Electric C3iRs. 29,999
Lectro Electric C8Rs. 36,999
Hero Lectro C7Rs. 34,999
Hero Lectro C7+Rs. 36,999
Hero Lectro C9Rs. 46,999
Hero Lectro C8iRs. 39,999
Hero Lectro F2iRs. 39,999
Hero Lectro F3iRs. 40,999
Price List of Hero Lectro Cycles 2023 in India

2. DMW Electra इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle)

Best Electric Bicycles in India 2022
DMW Electra Electric Cycle
Best Electric Bicycles in India 2022

इस DMW Electra इलेक्ट्रिक साइकिल को “Om Balajee Automobiles” कंपनी ने ऑरेंज कलर के वैरिएंट के साथ लांच किया है। इस साइकिल में फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है और इसमें मीडियम व्हील साइज दिया गया है।कंपनी का दावा है इस इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज 100 किलोमीटर तक कि है और इसमें एक जबरदस्त पावरफुल बैटरी लगी हुई है। इस DMW Electra इलेक्ट्रिक साइकिल की शोरूम कीमत 35,000 रुपये बताई गई है।

3. TRIAD E5 इलेक्ट्रिक साइकिल (TRIAD E5 Electric Pedelec Bicycle)

TRIAD E5 Electric Pedelec Bicycle
TRIAD E5 Electric Pedelec Bicycle
Best Electric Bicycles in India 2022

चेन्नई की मशहूर कंपनी Transworld ने इस इलेक्ट्रिक साईकल TRIAD E5 Electric Pedelec Bicycle को मार्किट में लांच किया है। यह साईकल मुखयतः 15 साल के ऊपर के उम्र के बच्चों के लिए है। इस साइकिल में 26 इनचेस की व्हील साइज 26 और 7 स्पीड गियर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक साईकल में EU-certified detachable लिथियम आयन बैटरी दी गयी है। यह साइकिल पेडल असिस्ट मोड के साथ 31,999 रुपये की शोरूम किमत के साथ उपलब्ध है।

4. NIBE Motors इलेक्ट्रिक साइकिल (NIBE Motors Electric Bicycle)

Best Electric Bicycles in India 2022
NIBE Motors Electric Bicycle
Best Electric Bicycles in India 2022

यह शानदार इलेक्ट्रिक साईकल नासिक की मैनुफैक्चरिंग कंपनी NIBE Motors द्वारा लांच किया गया है। यह साईकल 26 इनचेस की व्हील साइज के साथ उपलब्ध है। इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गयो है जिसकी रेटिंग 36V/10.4 Ah की है। NIBE Motors इलेक्ट्रिक साइकिल फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक्स और 3 PAS levels के साथ उपलब्ध है। ग्रीन कलर वेरिएंट के साथ यह उपलब्ध है और इनकी मार्किट प्राइस Rs 36,666 रुपये हैं.

5. Geekay Ecobike Fat Mountain Tyre इलेक्ट्रिक साइकिल (electric bicycle)

Geekay Ecobike Fat Mountain Tyre
Geekay Ecobike Fat Mountain Tyre
Best Electric Bicycles in India 2022

Geekay कंपनीद द्वारा निर्मित यह Ecobike Fat Mountain Tyre इलेक्ट्रिक साइकिल 26 इंच व्हील के साथ आती है। इसमें 36V, 250W का मजबूत मोटर दिया गया है। हाई क्वालिटी स्टील से बनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने डिटैच होने वाली बैटरी और USB पोर्ट चार्जर भी दिया गया है। Geekay Ecobike Fat Mountain Tyre इलेक्ट्रिक साइकिल ब्लैक और ग्रीन कलर के साथ अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 47,000 रुपये बताई गई है।

6. Nuze S3 Electric Cycle (इलेक्ट्रिक साईकल)

Best Electric Bicycles in India 2022
Nuze S3 Electric Cycle
Best Electric Bicycles in India 2022

इस साईकल को Transworld Cycles PVT. LTD पार्टनर कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है। Nuze brand की 4 अलग अलग मॉडल को मार्किट में उतारा गया है। यह शानदार डिज़ाइन के साथ आती है और इसमें 7 स्पीड अप के ऑप्शन दिए गए हैं। 18 इंच वे फ्रेम वाली इस साईकल को बनाने में 6061 aluminum alloy का इस्तेमाल किया गया है।

यह Nuze S3 Electric Cycle दूसरे साईकल की तुलना में काफी लाइट वेट है और इसकी वजह मात्र 20 किलोग्राम है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक साईकल 120kg तक का वजन उठाने में सक्षम है। Nuze S3 इलेक्ट्रिक साईकल 36v/250w BLDC Rear Hub Motor के साथ उपलब्ध है। इसे पहाड़ी एरिया में भी आसानी से चलाया जा सकता है। इस साईकल में 25kmph की मैक्सिमम स्पीड दी गयी है।

दरअसल Nuze S3 Electric Cycle में 7.8Ah की रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जिसे 2A की चार्जर की मदद से 4-6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इसमें 3 levels के pedal assist sensor भी दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक साईकल की कीमत 38,103 रुपये फिलहाल बताई जा रही है। इसमें यूजर्स को 50 किलोमीटर की तक ड्राइविंग रेंज मिलती है।

7. Nuze i1 Electric Cycle (इलेक्ट्रिक साईकल)

Best Electric Bicycles in India 2022
Nuze i1 Electric Cycle
Best Electric Bicycles in India 2022

Nuze i1 इलेक्ट्रिक साईकल में एल्यूमिनीयम एलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। यह साईकल उनलोगों के लिए पहली पसंद बनेगी जो इस Electric Cycle का उपयोग में मुख्य रूप से सिटी राइड, सिटी रोड्स और खुली सड़कें के लिए किया करते हैं। आपको बता दें को रोड-बायस्ड ई-बाइक साईकल में 5.2Ah लिथियम-आयन इंटीग्रेटेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है।

हालांकि Nuze i1electric cycle को पेडल असिस्ट मोड की सहायता से भी 25-30 किमी तक की रेंज तक ले जाया जा सकता है। इस साईकल में दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। यह मात्र एक सिंगल चार्जर में 30 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी मार्किट कीमत की बात करें तो इसे 30616 रुपये की शोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है।

8. Toutche Electric Heileo M100 Electric Cycle

Best Electric Bicycles in India 2022
Toutche Electric Heileo M100
Best Electric Bicycles in India 2022

इस शानदार इलेक्ट्रिक साईकल में 10.4Ah, 36V को लिथियम आयन डिटैचेबल बैटरी दी गयी है। इसे मात्र 2.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और बस सिंगल चार्ज की मदद से 60km तक चलाया जा सकता है।

Toutche Electric Heileo M100 इलेक्टिक साईकल 250W BLDC में rear hub motor का इस्तेमाल किया गया हैओ जो इसे 25kmph की टॉप रेंज तक ले जा सकती है। एल्युमीनियम एलाय से बनी इस इलेक्ट्रिक साईकल में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। यह आपको राइडिंग को शानदार टच देगा। इस Toutche Electric Heileo M100 साईकल की कीमत 49,900 रुपये हैं।

9. EMotorad EMX Electric Cycle (इलेक्ट्रिक साईकल)

Best Electric Bicycles in India 2022
EMotorad EMX Electric Cycle
Best Electric Bicycles in India 2022

EMotorad EMX इलेक्ट्रिक साईकल कई सारे शानदार फ़ीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसमें 10.4Ah lithium-ion डिटैचेबल बैटरी दी गयी है जिसे आप कहीं भी निकालकर चार्ज कर सकते हैं। इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का टाइम लगता है। सिंगल चार्ज के साथ यह 65km तक कि यात्रा pedal assist mode पे कर सकता है। इसके अलावा इसकी मार्केट कीमत 54,999 रुपये बताई गई है।

10. LightSpeed Glyd Electric Cycle (इलेक्ट्रिक साइकिल)

Best Electric Bicycles in India 2022
LightSpeed Glyd Electric Cycle
Best Electric Bicycles in India 2022

LightSpeed Glyd Electric Cycle को काफी आकर्षक बनाया गया है और इसे बहुत ही मजबूती के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस साइकिल में आपको पेडल असिस्टेड फीचर मिलेंगे। इसके अलावा आप इसे हर जगह रोड्स/टेर्रिन पर राइड कर सकते हैं। इस एलक्ट्रिक साईकल में डिटैचेबल बैटरी भी दी गयी है जिसे आप सुविधा अनुसार निकाल कर भी चार्ज कर सकते हैं।

इस LightSpeed Glyd Electric Cycle में डिस्क ब्रेक्स के अलावा एक LED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की सहायता से साइकिल से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी राइडर को मिल जाती है। मार्केट में यह इलेक्ट्रिक साइकिल 36,000 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है।

Explore more Best Electric Cycles of 2023


यह भी पढ़ें:


निष्कर्ष (Conclusion)

जैसा कि आप सभी जानते हो इलेक्ट्रिक साइकिल का इस्तेमाल हम अपने ऑफिस जाने से लेकर आसपास में छोटी सी छोटी जरूरतों के लिए कर सकते हैं। इसलिए साईकल कंपनी निर्माता भी इन दिनों किफायती इलेक्ट्रिक साइकल्स (budget electric cycles) बनाने में लगी है। अब साईकल में ही बाइक और स्कूटर का अनुभव दिया जा रहा है। अब उपभोक्ताओं के पास कई सारे ऑप्शंस और मॉडल्स है, अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार हैं उन्हें सेलेक्ट करने में आसानी होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक साइकिल की खरीद पर कुछ कपनियां इजी फाइनेंसिंग फैसिलिटी भी दे रही हैं।

आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह पोस्ट टॉप 10 इलेक्ट्रिक साइकिल इन हिंदी | Best Electric Cycles in India 2023, Best Budget Electric Cycle हिंदी में काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

FAQs (Frequently Asked Questions)

भारत में सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है?

Ans: भारत में सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार से दी गयी है:- ₹ 1.29 – 1.61 लाख रिवॉल्ट आरवी400, ₹ 1.13 – 1.45 लाख एथर 450, ₹ 50,000. ऑटोमोबाइल एटम, ₹ 71,990. ओकिनावा प्रेज़, ₹ 55,580. हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स, ₹ 1 – 1.15 लाख बजाज चेतक, ₹ 1.14 लाख रिवॉल्ट आरवी300, ₹ 99,000. ग्रेवटन मोटर्स क्वांटा

सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?

Ans: Hero Electric Flash LX (VRLA) सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसकी कीमत मात्र 46,640 रुपये है.

बैटरी वाली बाइक की क्या कीमत है?

Ans: बैटरी वाली बाइक की शुरुआती कीमत 25,000 है, इसके अलग अलग ब्रांड्स और मॉडल्स के साथ कीमत बद्थी जाती है.

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment