CYBORG Electric Motorcycles Price, Range, Specification 2022 – Hindi | CYBORG इलेक्ट्रिक बाइक्स की रेंज, कीमत

CYBORG Electric Motorcycles (इलेक्ट्रिक बाइक्स), Price, Range, Specification, GT 120, Bob-E, Yoda, Review, Range, Speed, color varient, Book Online, Hindi, CYBORG motorcycle कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, CYBORG इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


Ignitron Motocorp एक स्टार्टअप कंपनी है जो अनुकूलित वाहनों के निर्माण में विशेषज्ञता रखता है। हाल में ही कंपनी ने CYBORG Electric Motorcycles की एक रेंज का खुलासा किया है, जिसमें Yoda, GT 120 और Bob-e शामिल हैं। कंपनी ने Yoda की कीमत 1,84,999 रुपये, GT 120 की कीमत 1,64,999 रुपये और Bob-E की 1,14,999 रुपये है। यह कीमत बिना सब्सिडी शामिल किए है। सब्सिडी के बाद ये इलेक्ट्रिक बाइक और सस्ती हो जाएंगी। 

हाल ही में हाल ही में CYBORG Electric Motorcycles को लांच किया गया। Ignitron Motocorp इसकी मैन्युफैक्चरर है। इस पोस्ट में हम सब जानेंगे CYBORG Electric Motorcycles Price, Range, Specification के बारे में..


CYBORG Electric Motorcycles Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

Ignitron Motocorp ने हाल में ही यह घोषणा की है कि अब CYBORG Electric Motorcycles की बुकिंग इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर रही है। आपको बता दे कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक Yoda को रिजर्व करने के लिए 1999 रुपये और Bob-e को करने के लिए 999 रुपये देने होंगे।

कंपनी का दावा है कि Cyborg Yoda पहली ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। आपको बता दे कि इसमें 3.24 KWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो 150 किमी की रेंज और 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। 

CYBORG Electric Motorcycles
CYBORG Electric Motorcycles

CYBORG Electric Motorcycles Range, Battery (रेंज, बैटरी)

आपको बता दे कि Ignitron Motocorp ने इस सीरीज में तीन तरह मॉडल की इलेक्ट्रिक मोटरबाइक लॉन्च की है जो इस प्रकार है:

Cyborg Yoda Electric Motorcycles

Range150 किलोमीटर
Battery3.24 kWh
Price1,84,999 रुपये

GT 120 Electric Motorcycles

Range150 किलोमीटर
मोटर6000W
टॉप स्पीड125km/h 
Price1,64,999 रुपये

Bob-E Electric Motorcycles

Range110 किलोमीटर
Battery2.88 KWh
Price1,14,999 रुपये

आपको बता दे कि Yoda और Bob-E में बैटरी स्टेटस इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग फीचर और ब्लूटूथ के साथ जियो लोकेट और जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ साथ बाइक की बैटरी पोर्टेबल और स्वैपेबल होने के साथ वेदर प्रूफ भी है। इसे 15 एम्पीयर के होम चार्जर से 4-5 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इनमें तीन राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।

Cybrog GT120 फिक्स्ड बैटरी के साथ आती है। आपको बता दे कि यह 2.5 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसे 15 AMP होम चार्जर से चार्जिंग करने का समय 4-5 घंटे है। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन राइडिंड मोड दिए जाते हैं।


CYBORG Electric Motorcycles Colour Option (कलर वैरिएंट)

Cyborg Yoda Electric Motorcycles

इसमे आपको दो कलर ऑप्शन्स मिलते है, जो इस प्रकार है

  • सिल्वर (silver)
  • ब्लैक (ब्लैक)

Bob-E Electric Motorcycles

इसमे भी आपको दो कलर ऑप्शन्स मिलते गई जो इस प्रकार है

  • ब्लैक (black)
  • रेड(red)

GT 120 Electric Motorcycles

इसमे भी आपको दो कलर ऑप्शन्स मिलते गई जो इस प्रकार है

  • ब्लैक(black)
  • डार्क पर्पल(dark purple)
CYBORG Electric Motorcycles specification

CYBORG Electric Motorcycles Online Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

आपको बता दे कि CYBORG Electric Motorcycles की सारी रेंज Yoda, GT 120 और Bob-e को इसके ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर बुक कर सकते है। साथ ही किन्हीं किन्हीं राज्यो में आप इसे इनके डीलर से भी खरीद सकते है।

Official Website link: https://cyborgev.com/

इसके साथ ही साथ यह देश में सबसे पॉपुलर दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल – Revolt RV400 और Tork Kratos को टक्कर देगी। दोनों बाइक कई एडवांस फीचर्स और लॉन्ग रेंज देने के लिए प्रसिद्ध हैं।


यह भी पढ़ें:


FAQs – CYBORG EV Motorcycle

Q. CYBORG Electric Motorcycles अपनी कौन कौन रेंज मार्केट में उतारी है?

Ans: CYBORG Electric Motorcycles ने मोटरबाइक्स की रेंज का खुलासा किया है, जिसमें Yoda, GT 120 और Bob-e शामिल हैं।

Q. CYBORG Electric Motorcycles की Online Booking कैसे करे?

Ans: CYBORG Electric Motorcycles की Online Booking आप इसके official site से जाकर बुक कर सकते है। इसके बुकिंग के समय आपको कुछ रुपये भी देने होंगे।

Q. CYBORG Electric Motorcycles को ev मार्केट में किससे होगी?

Ans: CYBORG Electric Motorcycles को ev मार्केट Revolt RV400 और Tork Kratos से टक्कर देगी।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल CYBORG Electric Motorcycles Price, Range, Specification 2022 – Hindi | CYBORG इलेक्ट्रिक बाइक्स की रेंज, कीमत काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment