Electric Charging Station in India 2022 | इलेट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV) इन इंडिया- Hindi

भारत में मौजूद इलेट्रिक चार्जिंग स्टेशन लिस्ट, Electric Charging (EV) Station in India 2022, Hindi, EV Charging Solution Hindi, ईवी चार्जिंग स्टेशन इन इंडिया, list, online apply for ev station,

Electric Charging Station in India: ईवी वाहन खरीददारों और उपयोगकर्ताओं के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है। वैसे लोग जिन्होंने भारत में EV charging station की कमी या चार्जिंग प्रॉब्लम्स की वजह से ईवी वाहन खरीदने में संकोच कर रहें थे, उन्हें बता दें की भारतीय गवर्नमेंट ने 2036 नए Electric Charging Stations स्थापना की घोषणा की है। ये सारे ev charging stations सरकार के नई पॉलिसी Fame-2 scheme के तहत स्टेबलिश किया जाएगा।

आपको बता दें की भारत सरकार के अनुसार ये सारे ईवी चार्जिंग स्टेशन अलग अलग 62 शहरों, 24 राज्य और यूनियन टेरिटरीज में स्थापित किया जाएगा। इन सब ev charging stations list में 1633 फास्ट चार्जिंग स्टेशन( fast-charging stations) हैं। और बाकी 1003 नॉर्मल स्लो चार्जिंग स्टेशन, (slow charging stations) हैं।

सरकार की यह पहल है की पूरे भारत में किसी को ईवी चार्जिंग प्रॉब्लम न हो। इसके लिए प्रत्येक 4 किमी के अंतराल पर कम से कम एक EV charging station in India खोलने का प्लान है, ताकि इलेट्रिक वाहन यूजर्स की प्रॉब्लम दूर हो सके। इसका मुख्य उद्देश्य है की ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इकोफ्रेंडली यानी की इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ शिफ्ट करें।

इस आर्टिकल में हम सब जानेंगे भारत में मौजूद ईवी चार्जिंग स्टेशन लिस्ट, Electric Charging (EV) Station in India 2022 के बारे में.. हिंदी में जानकारी


List of Electric Charging Station in India Hindi (ईवी चार्जिंग स्टेशन इन इंडिया)

इस लिस्ट में आपको भारत में मौजूद इलेट्रिक चार्जिंग स्टेशन (Electric Charging Station in India) की संख्या के बारे में बताया गया है। कौन से राज्य में कितने चार्जिंग स्टेशन मौजूद है की जानकारी हिंदी में बताई गई है। (Electric Charging Station in India Hindi)

Electric Charging Station
Electric Charging Station

Here is the list of the Electric Charging Station in Respective State and Cities of India

No.States Name Number of Electric
Charging Station 
1.Maharashtra317
2.Andrapardesh266
3.Tamil Nadu256
4.Gujrat228
5.Rajasthan205
6.Uttrapadesh207
7.Karnataka172
8.Madhya Pradesh159
9.West Bengal141
10.Telangana138
11.Kerala131
12.Delhi72
13.Chandigarh70
14.Haryana50
15.Meghalaya40
16.Bihar37
17.Sikkim29
18.Jammu &  Kashmir25
19. Chhattisgarh25
20.Assam20
21.Odisha18
22.Uttarakhand10
23.Puducherry10
24.Himachal Pradesh10

ट्रेंड के अनुसार ऐसा माना जा रहा है की आगामी 5 वर्षों में 70% तक इलेक्ट्रिक वाहन का परिचालन हो जाएगा। लोग डीजल, पेट्रोल वाहन से काफी दूर चले जाएंगे। Electric Charging stations ही देश के पर्यावरण को बचा सकता है। अर्थात यह बेहद जरूरी है कि हमें पूर्ण तरीके से इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपना लेना चाहिए। हमें ईवी गवर्नमेंट पॉलिसी की भी सराहना करना चाहिए।


यह भी पढ़ें:


Last Words:

आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Electric Charging Station in India 2022 | इलेट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV) इन इंडिया- Hindi काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment