EV Retrofitting Service Companies in India 2023 | Conversion Kit, Cost – हिंदी में जानकारी

जानें कौन सी कंपनी भारत में करती हैं ईवी रिट्रोफिटिंग, EV Retrofitting Service Companies in India 2023 list, EV Retrofit Conversion Price, EV Conversion kit, Best Electric Car Conversion Companies in India, electric car conversion kits or EV retrofitting service companies- in Hindi


Electric Vehicle Conversion/Retrofitting Services Provider in India 2023– भारत में बढ़ते डीजल और पेट्रोल की कीमतों ने लोगों की रुझान को इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ मोड़ दिया है। अब ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ काफी ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। लेकिन कई लोगों के पास यह समस्या भी है कि उनके पास पहले से ही डीजल या पेट्रोल वाहन है। अब ऐसे में या तो उन्हें अपने पुराने वाहन को बेचना पड़ेगा नहीं तो एक साथ दो वाहन को अफोर्ड कर पाना मुश्किल हो जाएगा।

लेकिन यदि हम कहें कि आपको अपने पुराने वाहन को बिना बेचे ही केवल उसे मॉडिफाई करा कर इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट कर सकते हैं। यह आज के समय में बिलकुल संभव है। डीजल पेट्रोल वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलना इस पूरी प्रक्रिया को ईवी रिट्रोफिटिंग कहा जाता है। आइए जानते हैं क्या होता है ईवी रिट्रोफिटिंग और EV Retrofitting Service Companies in India के बारे में।

ईवी रेट्रोफिटिंग के बहुत सारे फायदे हैं। सबसे पहले तो यह वाहन को जीरो पॉल्यूशन बना देता है जो पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है। इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं electric car conversion kits or EV retrofitting service companies के बारे में। भारत में मौजूद ये EV Retrofitting companies आपके पेट्रोल डीजल वाहन को ईवी व्हीकल्स में कन्वर्ट करके देगी। यदि आपको भी अपने पुराने वाहन को ईवी वाहन में कन्वर्ट कराना है तो आपको भी EV Retrofit Conversion Price के बारे में जानकारी जरूर रखना चाहिए।

EV Retrofitting Service Provider Companies in India | EV Conversion Kit, Cost

EV Retrofitting Companies in India
EV Retrofitting Companies in India

यहां पर आपको ईवी रिट्रोफिटिंग कंपनी की लिस्ट दी गई है। यह सारी कंपनियां भारत में आपके इलेक्ट्रिक वाहन को ईवी इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट करके देगी। Electric Vehicle Conversion Companies के बारे में जानने से पहले ये देखते हैं की ईवी रिट्रोफिटिंग क्या होता है और ईवी रिट्रोफिटिंग के क्या फायदे हैं।

ईवी रेट्रोफिटिंग क्या है (What is EV Retrofitting in Hindi)

ईवी रेट्रोफिटिंग का बहुत ही सिंपल मतलब है। मौजूदा पेट्रोल या डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने की प्रक्रिया को ईवी रेट्रोफिटिंग कहा जाता है। ईवी रेट्रोफिटिंग प्रोसेस के दौरान वाहनों के मूल इंजन और उनके संबंधित पार्ट्स को बदलकर एक नया एनर्जी सिस्टम में बदल दिया जाता है। पहले से मौजूद इंजन, नई मोटर और ड्राइवट्रेन को बदलकर नया इलेक्ट्रिक इंजन लगा दिया जाता है।

इसके अलावा आपके वाहन में बाकी अन्य पुराने कंपोनेंट्स ही रहते हैं, जिससे सस्पेंशन, ब्रेक, हेडलाइट आदि उन सबको नहीं बदला जाता है। 10-15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के नियम को ध्यान में रखते हुए देखा जाए तो रेट्रोफिटिंग की प्रक्रिया हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद हैं।


What’s included in an EV Conversion kit? 

  • Motor
  • Controller
  • Shunt
  • Transmission adapter kit
  • Charger 
  • Chill plate
  • DC/DC converter
  • Throttle controller
  • Controller mount 

Best Electric Car Conversion Companies in India | EV Retrofitting Service Providers List

यहां पर आपको ईवी रिट्रोफिटिंग कंपनी की लिस्ट दी गई है। यह सारी कंपनियां भारत में आपके इलेक्ट्रिक वाहन को ईवी इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट करके देगी। List of EV Retrofitting Companies 2023 in Hindi:-

No.Company NameCompany WebsiteLocation
1.E-triowww.etrio.in Hyderabad
2.Loop motowww.loopmoto.comGurugram 
3.EV retron energieswww.retronev.inHyderabad
4.Cell propulsionwww.cellpropulsion.comBengaluru
5.RACEnergy www.racenergy.inHyderabad
6.Folks Motorwww.folksmotor.comNew Delhi
7.Volta Automotive www.voltaev.inBengaluru
8.Northway Motorsportwww.northwayms.comPune
9.Motor Kitwww.motorkit.inAhmedabad
10.Boschwww.Boschmobility.com
11.GoGoA1www.gogoa1.comNavi Mumbai

यह भी पढ़ें:


निष्कर्ष (Conclusion)

पुराने डीजल पेट्रोल व्हीकल्स को ईवी वाहन में कन्वर्ट करने की इस EV Retrofitting तकनीक ने भारत के ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से बदल दिया है। यदि आप भी अपने पुराने  व्हीकल को बेचना नहीं चाहते हैं तो आप भी इन EV Retrofitting Service Companies की मदद ले सकते हो। कुछ ही लागत में आपकी डीजल पेट्रोल कार पूरी तरीके से विद्युत कार में कन्वर्ट हो जायेगी।

आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह पोस्ट EV Retrofitting Service Companies in India 2023 | Conversion Kit, Cost – हिंदी में जानकारी काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

FAQs EV Retrofitting Service Companies

Q. ईवी रेट्रोफिटिंग क्या है?

Ans:- मौजूदा पेट्रोल या डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने की प्रक्रिया को ईवी रेट्रोफिटिंग कहा जाता है। ईवी रेट्रोफिटिंग प्रोसेस के दौरान वाहनों के मूल इंजन और उनके संबंधित पार्ट्स को बदलकर एक नया एनर्जी सिस्टम में बदल दिया जाता है। पहले से मौजूद इंजन, नई मोटर और ड्राइवट्रेन को बदलकर नया इलेक्ट्रिक इंजन लगा दिया जाता है।

Q. रेट्रोफिटिंग में कौन कौन सी EV Conversion kit की जरुरत पड़ती है?

Ans:- रेट्रोफिटिंग में जरुरत पड़ने वाली EV Conversion kit कुछ इस प्रकार हैं- Motor, Controller, Shunt, Transmission adapter kit, Charger, Chill plate, DC/DC converter, Throttle controller, Controller mount 


Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

1 thought on “EV Retrofitting Service Companies in India 2023 | Conversion Kit, Cost – हिंदी में जानकारी”

Leave a Comment