Okinawa OKHI 90 Electric Scooter – Price, Range, Speed & Launch 2022 | ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर – Hindi

Okinawa OKHI 90 Electric Scooter – Price, Range, Speed and Launch 2022, Hindi, भारत में लॉन्च हुई 150 km रेंज के साथ | ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर – Hindi ओखी 90 माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, EMI, हिंदी

OKHI 90 New Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकीनावा अपन नया स्कूटर ओकीनावा रिलीज डेट तय कर चुका है। OKHI 90 को 24 मार्च 2022 में भारत में लांच किया जा रहा है। यह भारतीय बाजार में एक बजट स्कूटर होने वाली है जिसमें काफी अच्छी रेंज और स्पीड भी मिलने वाले हैं। कंपनी का तो यह भी दावा है कि यह मात्र सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तय करेगा।

Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी के पोर्टफोलियो में कई स्लो-स्पीड और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। कंपनी अब नया धमाल मचाते हुए अपने इसी लाइनअप में एक और नए स्कूटर जोड़ने की पूर्ण तैयारी कर रही है। इस आर्टिकल में हम सब जानेंगे Okinawa OKHI 90 Electric Scooter – Price, Range, Speed and Launch details के बारे में हिंदी में..

Okinawa OKHI 90 Electric Scooter Price, Range, Top Speed Launch – Hindi

Price Not-Disclosed Till
Range 150 Km/Charge
Top Speed 80 kmph km/h

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ओकिनावा ने हाल ही में घोषणा करते हुए अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च के बारे में बताया है। बहुत जल्द ओकीनावा भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Okhi 90 को लॉन्च करेगी।

कंपनी ने बताया की ओकी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट 24 मार्च 2022 को रखी गई है। ओकीनावा की ये नई ईवी Okhi 90 हाई-स्पीड स्कूटर होगी, जो Hero NYX HX, Bajaj Chetak, और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को जबरदस्त टक्कर देगी।

आपको बता दें की ओकिनावा के ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई बार टेस्टिंग के दौरान बखूबी देखा जा चुका है। हालांकि अभी तक इस स्कूटर के कलर वेरिएंट को लेकर कोई खबर नहीं आई है। अपनी जबरदस्त लुक के अलावा ओखी 90 दमदार परफोर्मेंस के साथ दस्तक दे सकती है।

Okinawa OKHI 90 Electric Scooter Range, Top Speed (रेंज, टॉप स्पीड)

दरअसल ओकिनावा के इस नए स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसे एक बारे के सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देने देने में सक्षम बनाया जा सकता है। ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है। ये बात भी ध्यान में रखना होगा की लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1, सिंपल वन जैसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होने वाली है। 

Okinawa OKHI 90 Electric Scooter Specification स्पेसिफिकेशन

ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको एलईडी हेडलैंप, क्रोम रियरव्यू मिरर, चंकी ग्रैब रेल, अलॉय व्हील्स और एलईडी टेल लाइट के साथ स्टेप-अप पिलियन सीट भी मिलने वाली है। एलईडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर आपको स्पीड, रेंज और बैटरी चार्ज जैसी कई अन्य जानकारियां राइडर तक आसानी से पहुंचता है।

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स, राइड बिहेवियर एनालिसिस और भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है।

खबरों की मानें तो ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ओकीनावा ओखी 90 ई-स्कूटर ई-सिम के साथ आएगा। जिसे बाद में कनेक्टेड फीचर्स का इस्तेमाल स्मार्टफोन एप्लिकेशन के जरिए भी कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जिओ फेंसिंग, ई-कॉल, डायगनॉस्टिक और राइड बिहेवियर एनालिसिस जैसे बहुत सारे फीचर्स का आनंद उठाया जा सकता है।

Okinawa OKHI 90 Electric Scooter Price (कीमत)

जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया ओकिनावा ओखी 90 का मुकाबला भारतीय बाजार में ओला एस1 प्रो, सिंपल वन, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब, एथर 450एक्स जैसे कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से हो रहा है। अर्थात ओखी 90 की कीमत भी उनकी सब स्कूटर के आस पास होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक ओखी 90 की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है। परंतु ऐसा बताया जा रहा है की ओखी 90 के दाम बजट में ही होंगे।

Okinawa OKHI 90 Electric Scooter Launch Date (लॉन्च)

कंपनी ने अपनी न्यू Okinawa OKHI 90 Electric Scooter Launch Date को फिक्स कर दिया है। इसे भारत में अगले 24 मार्च, 2022 को लॉन्च किया जाएगा। निर्माता कंपनी की तरफ से ये भी दावा किया जा रहा है की यह Electric Scooter Okhi 90 स्कूटर होने के बावजूद आपको मोटरसाइकिल वाला फील देगी। आइए अब आगे बढ़ते हुए ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

Okinawa OKHI 90 Electric Scooter Specification With Full Details – हिंदी में

OKHI 90 Electric Scooter
OKHI 90 Electric Scooter
No.FeaturesDetails
1.Range 150 km range in a single charge
2.Top Speed80 kmph
3.Battery Capacity 3.5 kWh battery pack (NMC)
4.Battery Type Lithium-Ion Battery expected
5.Battery Warranty 
6.Acceleration0 – 40 KMPH in 04.4 Sec, 0 – 60 KMPH
in 07.4 Sec, 0 – 75 KMPH in 11.6 Sec (Expected)
7.Motor Capacity2.5 KW nominal BLDC Motor 
8.Peak Power 4.0 KW Peak
9.Charging time6 Hours upto
10.Ride Modes
11.Loading Capacity 
12.Controller—-
13.Torque at 60 KMPH60 NM
14.BMSActive Balance 100 A
15.Regenerative BrakingYes
16.Official Sitehttps://okinawascooters.com/

यह भी पढ़ें:


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Okinawa OKHI 90 Electric Scooter – Price, Range, Speed and Launch 2022 | ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर – Hindi काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment