Cheapest Electric Scooter Under 50000 Price in India 2023, 50000 रुपये से भी कम के इलेक्ट्रिक व्हीकल, Best electric scooter under 50000, electric scooter, electric scooter in India 2023 Hindi, Top electric scooter Features, Price, Range
Cheapest Electric Scooter Hindi: अब सब लोग जानने लगे है कि आने वाला समय मे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ईवी इंडस्ट्री (व्हीकल) का ही दबदबा होगा। ऐसे में हर ऑटोमोबाइल अपग्रेड कर ईवी व्हीकल बनाने में लगी हुई है और ग्राहकों को नए नए आफर भी पेश कर रही है। सरकार के तरफ से भी ईवी व्हीकल को काफी ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है ताकि कार्बन उत्सर्जन कम हो और एक बेहतर जीवन मिल सके।
ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने को तो सोचते है पर ईवी वाहनो की कीमत ज्यादा होने की वजह से नही खरीद पाते है।पर आपको परेशान होने की कोई बात नही। आपके लिए इस पोस्ट में ऐसे ही सबसे सस्ती ईवी व्हीकल्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 50 हज़ार रुपये से भी कम (Cheapest Electric Scooter Under 50000 Price in India 2023) है।
Cheapest Electric Scooter Under 50000 Price in India 2023, Features, Range
यहाँ आपके लिए 50 हज़ार रुपये से भी कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल की लिस्ट दी गयी है,
No. | Electric Scooter Name | Price Range |
---|---|---|
1. | Hero Electric Flash | Rs.46640 – Rs.59640 |
2. | Bounce Infinity E1 | Rs.45,099 |
3. | Ampere Magnus | Rs.49,999 – Rs.76,800 |
4. | Avon E Scoot | Rs.49,999 |
Hero Electric Flash Electric Scooter
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने मे काफी दमदार आउट शानदार है। इसमें मोटर और लिथियम आयन बैटरी के साथ डिस्प्ले पैनल भी दिया गया है। इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W का मोटर दिया गया है। यदि हम रेंज की बात करे में एक बार फुल चार्ज होने पर यह लगभग 85-90 कीलोमीटर तक का रेंज देती है। अगर कीमत की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 46640 रुपये से शुरू होती है और 59640 रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें: एवोलेट पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच
Bounce Infinity E1 Electric Scooter
ये भारत में लॉन्च होने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें मोटर और लिथियम आयन बैटरी के साथ डिस्प्ले पैनल भी दिया गया है। इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500W का मोटर दिया गया है। यदि हम रेंज की बात करे तो ये एलेकयरिक स्कूटर भी एक बार फुल चार्ज होने पर यह लगभग 85-90 कीलोमीटर तक का रेंज देती है। अगर हम कीमत की बात करे तो इसका कीमत भी 50 हज़ार रुपये से भी कम है लगभग 45,099 रुपये है।
यह भी पढ़ें: 50000 रूपये से कम कीमत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ampere Magnus Electric Scooter
इसका नाम भी टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर में शामिल गई। इसमे आपको लिथियम आयन बैटरी और डिस्प्ले पहले और मोटर दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 50kmph यही और रेंज की बात करे तो 84 किलोमीटर तक तक रेंज है। यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये और 76,800 रुपये तक जाती है। अगर ईवी की वजन की बात करे तो लगभग 82 किलोग्राम का है।
यह भी पढ़ें: EV Yatra Portal क्या है और कैसे करें डाउनलोड
Avon E Scoot Electric Scooter
इसका नाम भी टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिस्ट में शामिल गई। इसमे आपको 215W की मोटर है और इसमें वीआरएलए टाइप बैटरी बैटरी दी गई है। अगर हम रेंज की बात करे तो या इलेक्ट्रिक स्कूटर 65km की राइडिंग रेंज देता है। यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें:
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. क्या एक्टिवा इलेक्ट्रिक में आ रही है?
Ans: होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की अनुमानित तारीख सितम्बर 2023 है।
Q2. सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?
Ans: सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Pony by Evolet है जिसकी कीमत Rs. 41,124 रुपए है.
Q3. भारत की सबसे अच्छी स्कूटी कौन सी है?
Ans: Ola भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
Last Word
आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह पोस्ट Cheapest Electric Scooter: 50000 रुपये से भी कम के इलेक्ट्रिक व्हीकल, जाने फ़ीचर्स काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।
यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।
धन्यवाद:)
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Facebook Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें
Bay