EV Battery Swapping Stations Companies in India 2022 | बैटरी स्वैपिंग स्टेशन – Hindi

जानें कौन सी कंपनी भारत में करती हैं ईवी बैटरी स्वैपिंग, Best Electric battery Swapping stations in Hindi, EV Battery Swapping Service Companies in India 2022 list, EV Battery Swapping Hindi, Price, Cost, Electric Vehicle,

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Battery Swapping Stations:- इलेक्ट्रिक वाहन की लगातार बढ़ती डिमांड का सबसे प्रमुख वजह है डीजल पेट्रोल के बढ़ते भाव। ऐसे में अब लोगों के पास इलेक्ट्रिक वाहन सबसे बेहतरीन रिप्लेसमेंट हैं। बीते कुछ समय में लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ हुआ है, लेकिन अभी भी लोग ऐसे वाहन खरीदने से थोड़ा बहुत कतरा रहे हैं। इसका सबसे प्रमुख कारण है ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी होना।

हालांकि गवर्नमेंट कि तरफ से भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए कई पॉलिसी और सब्सिडी का भी प्रावधान है। देखा जाए तो इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल उधोग पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काफी कारगर साबित होने वाला है। अब लोगों की इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग समस्या को दूर करने के लिए स्वैपेबल बैटरी तैयार किया जा रहा है।

दरअसल बैटरी स्वैपिंग स्टेशन (Battery swapping stations) बेस्ट और परफेक्ट सोल्यूशन हो सकता है, इलेक्ट्रिक वाहन के चार्जिंग प्रोलम्स का। जहां एक तरफ भारत में हर तरफ EV charging stations की कमी है तो बैटरी स्वैपिंग ईवी वाहनों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इंफ्रास्ट्रक्चर और इवी मार्केट को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में भारत के वित्तमंत्री ने बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी की घोषणा की है। इस आर्टिकल में हम सब जानेंगे EV Battery Swapping Stations Companies in India 2022 Hindi, भारत में मौजूद बैटरी स्वैपिंग कंपनियों के बारे में – हिंदी में पूरी जानकारी


Battery Swapping Stations Companies in India 2022 Hindi

बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन के डिस्चार्ज बैटरी को न्यू चार्जेबल बैटरी के साथ रिप्लेस कर सकते हैं। बदले में आपको इसके लिए थोड़े पैसे देंगे पड़ेंगे जो चार्ज बैटरी के लिए तय की गई है। इससे आपको अपने वाहन के चार्जिंग प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलेगा और अपने गंतव्य तक बड़े आराम से पहुंच सकते हो।

इस लिस्ट में आपको भारत में मौजूद इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्वैपिंग कंपनियों (EV Battery Swapping Stations Companies) के नाम बताए गए हैं। इसके साथ ही उनके ऑफिशियल साइट और बाकी डिटेल्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। ये सारी कंपनियां भारत में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के तौर पर काम करने वाली है। Battery Swapping Stations Companies in India 2022 Hindi (लिस्ट)

Battery Swapping Stations
Battery Swapping Stations

The following is a list of companies that provide Electric Vehicle Battery Swapping Stations in India or Battery Swapping Technology in India.

Company NameCompany WebsiteHeadquarteredLed By
Sun Mobilitywww.sunmobility.co.inBengaluruChetan Maini
Ola Electricwww.olaelectric.comBengaluruAnand Shah
Lithion Powerwww.lithionpower.comDelhiPiyush Gupta
Voltupwww.voltup.inMumbaiSiddharth Kabra
Race energywww.racenergy.inHyderabadArun Sreyas and Gautham Maheswaran
Esmitowww.esmito.comChennaiPrabhjot Kaur
Numocitywww.numocity.comBengaluruRavikiran Annaswamy
BatterySmartwww.batterysmart.inDelhiPulkit Khurana and Siddharth Sikka
ChargeUpwww.echargeup.comNew DelhiVarun Goenka
Okaya Power groupwww.okayapower.comNew Delhi

यह भी पढ़ें:


Last Words:

आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल EV Battery Swapping Stations Companies in India 2022 | बैटरी स्वैपिंग स्टेशन – Hindi काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment