Lightning LS 218 Electric Superbike Price, Range in 2022 – Hindi | LS-218 सबसे तेज इलेक्ट्रिक सुपरबाइक

Lightning LS 218 Electric Superbike, Price, Range, Specification, Review, Range, Speed, color varient, Book Online, Hindi, कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है Lightning LS 218 Electric Superbike, माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


Lightning Motorcycles कंपनी का इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे ज्यादा नाम सुपरबाइक बनाने के लिए जानी जाती है। यह एक अमेरिकन कंपनी है। इसने एक इलेक्ट्रिक सुपरबाइक को लांच किया है। सबसे दमदार इंजन क्षमता और बेहतरीन लुक के साथ साथ इस बाइक की ड्राइविंग रेंज को भी काफी बनाया गया है।

आपको बता दे कि साल 2009 से कंपनी सिर्फ LS-218 मॉडल को बना रही है और अभी भी इसमे कुछ न कुछ मॉडिफिकेशन भी कर रही है। इस बाइक LS-218 का नाम दुनिया से सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक में दर्ज है।

आज हम आपको इस पोस्ट से माध्यम से Lightning Motorcycles LS-218 के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है। चलिए जानते है Lightning Motorcycles LS-218 Price, Range, Specification, details के बारे में..


Lightning Motorcycles LS-218 Superbike Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

Lightning LS 218 Electric Superbike का इंजन 88 bhp की मैक्सिमम पावर और 244 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। जिसमे आपको ऑन-बोर्ड चार्जर का फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार चल जाता है, तो सारे रिकॉर्ड आने वाले महीनों में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें द्वारा तोड़ा जा सकेगा। इसके साथ साथ इस Lightning LS 218 बाइक में पावर के लिए लिक्विड-कूल्ड AC इंडक्शन मोटर लगाई गयी है।

Lightning LS 218 EV Superbike Specification (स्पेसिफिकेशन)

Lightning LS 218 Electric Superbike स्पेसिफिकेशन निचे दिए गए है:

SpecificationDetails
Maximum Power200 HP
Maximum Torque228 NM
Gearboxकोई नहीं; प्रत्यक्ष ड्राइव मोटर
Top Speed351 kmph
Front Brakeदोहरी ब्रेम्बो 320mm सामने डिस्क
Rear Brakeएकल ब्रेम्बो रियर डिस्क
Seat Height813 mm
Weight224.5 kg
Front Tyre120/70ZR17
Rear Tyre190/55ZR17

Lightning LS 218 Electric Superbike Battery (बैटरी)

  • 380V 12 kWh: 100-120 miles per charge
  • 380V 15 kWh: 120-150 miles per charge
  • 380V 20 kWh: 160-180 miles per charge

कंपनी ने बाइक को सयंमित भार दिया है जो लगभग 206 किलोग्राम है. इस सुपरबाइक सिंगल चार्ज पर 190 से 240 किलोमीटर का रेंज तय कर सकती है. जो स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना मे 4.5 किलोग्राम भारी है। इसके बैटरी चार्जिंग की बात करे तो DC fast चार्जर से केवल 30 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगा। अगर वहीं नार्मल चार्जर से चार्ज करे तो 120 मिनट का समय लगेगा।

Lightning LS 218 Electric Superbike
Lightning LS 218 Electric Superbike

LIGHTNING LS-218 Electric Superbike Price

आपको बता दे कि इसमें तीन तरह के मोटर लगे हुए है और तीनों के कीमत अलग अलग है। आपको जो पसंद है उसी की कीमत आपको देना है। चलिए जानते है :

  • LS-218 12kwh variant price $38,888
  • LS-218 16kwh variant price $42,888
  • LS-218 20kwh variant price $46,888

आपको बता दे कि भारत मे LIGHTNING LS-218 Electric Superbike की कीमत करीब 30 लाख रहेगी। बाद में इसके कीमत में कुछ बदलाव भी हो सकते है।

Lightning LS 218 Highlights

Range160-290 Km/Charge
Top Speed351  Kmph
Charging Time
(Level 2 Charger)
2 Hours 
Electric MotorIPM liquid cooled 150kw+
10, 500 rpm Electric motor

फिलहाल (Lightning Motorcycles) कंपनी के तरफ से ऐसा कोई भी बयान नही आया है कब से इसके आधिकारिक बुकिंग शुरू की जाएगी। इसकी कोई पुष्टि नही हुई है। जैसे ही हमें इससे या इस बाइक से रिलेटेड कोई बागी बात पता चलती है तो मैं आपको अपडेट जरूर दे दूँगा। इसलिए आप हमसे सदा जुड़े रहे।

Official Website link: https://lightningmotorcycle.com/


यह भी पढ़ें:


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Hero Electric Scooters all models Price, Range, Specification in Hindi | हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment