Poise NX-120 & Grace Electric Scooter Price, Range 2022 – Hindi | Poise NX 120 और Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज

Poise NX-120 & Grace Electric Scooter Electric Bike launch, update, Price, Range, Specification, Review, Range, Speed, color varient, Book Online, Hindi, Poise NX-120 & Grace Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Poise NX-120 & Grace Electric Scooter इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


आजकल लोंगो में इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर ध्यान ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। आने वालों दिनों में सिर्फ इलेक्ट्रिक या फिर कहे तो ईवी इंडस्ट्री का ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बोल बाला रहेगा। ऐसे में ट्रेडिशनल ब्रैंड्स से हटकर यहां स्‍टार्टअप ने भी पकड़ बनाने की अच्‍छी कोशिश कर रहे है।

ऐसे में हाल में ही Nisiki Technologies ने इंडिया में दो नए स्कूटरों Poise NX-120 और Grace Electric को लांच करने की घोषणा की है। यह एक बंगलुरु स्टार्टअप कंपनी है। ऐसे में हम इस पोस्ट के माध्यम से इन दोनों स्कूटर Poise NX-120 और Grace के बारे में बताने वाले है। जानते है Poise NX-120 और Grace की Price, Range, Specification In Hindi


Poise NX-120 & Grace Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

Poise NX-120
Poise NX-120 & Grace Electric Scooter

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर वाइटल बेलाडोर का कहना है कि उनका लक्ष्य टेक्‍नॉलजी, लागत और स्थिरता के बीच संतुलन बनाना है। उन्‍होंने इसे स्‍वच्‍छ भारत मिशन से जोड़ते हुए कहा कि सभी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स की मांग तेज हुई है और हम ईवी क्रांति का एक बड़ा हिस्सा बनने की उम्मीद करते हैं।

Poise NX-120 और Grace Electric नाम के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैप होने वाली बैटरी के साथ आते हैं जिसे आप अपने घर के सॉकेट में आसानी से चार्ज कर सकते हैं। बैटरी स्वैपिंग की वजह से ही आप इसके रेंज को घटा बढ़ा सकते हैं।

इसके साथ ही Nisiki Technologies ने यह भी कहा है कि कंपनी Zuink high-speed scooter के विकास पर भी काम कर रही है, जिसके 90 km प्रति घंटे की हाई स्पीड प्रदान करने की उम्मीद है लेकिन इसकी लॉन्चिंग की कोई भी खबर निकलकर सामने नही आई है।

Poise NX-120 & Grace Electric Scooter Range, Battery (रेंज, बैटरी)

Range110 में 140 किलोमीटर
इंजनइलेक्ट्रिक
बैटरीNMC (निकेल, मैंगनीज और कोबाल्ट)
आधारित ली-आयन बैटरी
बैटरी चार्जिंग समय3- 4 घंटा

आपको बता दे कि इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर Poise NX-120 And Grace में लेटेस्ट NMC (निकेल, मैंगनीज और कोबाल्ट) आधारित ली-आयन बैटरी लगया गया है। Poise NX-120 में 110 किमी से 140 किमी प्रति फुल चार्ज की रेंज मिलती है। अगर टॉप स्पीड की बात करे तो यह 55 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।


Poise NX-120 & Grace Electric Scooter Price Hindi (कीमत)

Price of Poise NX-1201,24,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
Price of Grace1,04,000 रुपये हैं (एक्स-शोरूम)

अगर हमसब इन दोनों स्कूटर Poise NX-120 And Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर को कीमत की बात करे तो Poise NX-120 की कीमत 1,24,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,04,000 रुपये हैं (एक्स-शोरूम)

Poise NX-120 & Grace Electric Scooter Colour Option (कलर वैरिएंट)

Poise NX-120 And Grace Electric Scooter इन दोनों को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन के साथ लांच किया है जो इस प्रकार है:

  • निंबस ग्रे (Nimbus Grey)
  • राशि रेड(Racy Red)
  • मेटल ब्लैक ब्लू (Matte Black Blue)
  • पोर्सिलेन व्हाइट (Porcelain White)

Poise NX-120 & Grace Electric Scooter Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)

Nisiki Technologies कंपनी के अनुसार इस नए ई-स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट और रियर कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम और अतिरिक्त आराम के लिए अधिक लेगरूम शामिल हैं और इस पर दो वयस्क आराम से बैठ सकते हैं.

इसका साथ ही कंपनी ने कहा है कि सबसे पहले वर्ष में कंपनी 30,000 वाहनों का निर्माण कर सकती है औऱ वहीं दूसरे वर्ष में लगभग1,00,000 वाहनों तक बढ़ाने की क्षमता है। इसके साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि चार्जिंग प्वाइंट फेसेलिटी के लिए स्वैपिंग स्टेशनों और P2P चार्जिंग भागीदारों के साथ पार्टनरशिप भी की है।

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमतPoise NX-120: 1,24,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
Grace: 1,04,000 रुपये हैं (एक्स-शोरूम)
2.भारत में लॉन्चमार्च 2022
3.बैटरीNMC (निकेल, मैंगनीज और कोबाल्ट)
आधारित ली-आयन बैटरी
4.बैटरी रेंज110 में 120 (अधिकतम)
5.बैटरी चार्जिंग समय3- 4 घंटा
6.बाइक राजिस्ट्रेशनहाँ
7.बाइक कलर4 कलर में उपलब्ध
8.इंजनइलेक्ट्रिक
9.टॉप स्पीड110 KM
10.Online Booking——

Poise NX-120 & Grace Electric Scooter Online Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

कंपनी ने फिलहाल Poise NX-120 And Grace electric scooter की बुकिंग का कोई भी डेट नही बता पाया है। जैसे ही कोई खबर निकालकर आती है, अपडेट देता रहूंगा।

Poise NX-120 Official Website Link: https://poisescooters.com/


यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Poise NX-120 & Grace Electric Scooter की कीमत क्या है?

Ans: Poise NX-120 & Grace Electric Scooter की कीमत 1,24,000 रुपये और 1,04,000 रुपये है। पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पैक के अनुसार कीमत बढ़ या घट सकती है।

Q. Poise NX-120 & Grace Electric Scooter को कहा से खरीदे?

Ans: Poise NX-120 & Grace Electric Scooter को आप इसके official site से जाकर बुक कर सकते है। पर फिलहाल कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को लेकर कोई भी अपडेट नही बताया गया है। जैसे कि अपडेट निकलकर आता है आपको बता दिया जाएगा।

Q. Poise NX-120 & Grace Electric Scooter की रेंज और टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Poise NX-120 & Grace Electric की बैटरी रेंज लगभग 110 -140 किलोमीटर है । वही अगर टॉप स्पीड की बात करे तो इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Poise NX-120 & Grace Electric Scooter Price, Range Hindi – 2022 | Poise NX 120 और Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment